केशव बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र, नितिशा बेस्ट एथलीट

सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश टापरी में वार्षिक समारोह मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:01 PM (IST)
केशव बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र, नितिशा बेस्ट एथलीट
केशव बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र, नितिशा बेस्ट एथलीट

संवाद सूत्र, भावानगर : सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश टापरी में वार्षिक समारोह मनाया। कार्यक्रम में एसजेवीएनएल झाकड़ी से मुख्य महाप्रबंधक संजीव सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नाटक का मंचन किया। समारोह के अंत में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थी सम्मानित किए। सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार केशव को दिया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ एथलीट नितिशा चुनी। खो-खो में टैगोर सदन प्रथम व गाधी सदन दूसरे स्थान पर रहा। काजल व रितेश को भी पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। यदि कभी असफलता भी सामने आए तो भी नए सिरे से फिर से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने एसजेवीएनएल फाउंडेशन की ओर से 100 बच्चों को बैठने के लिए 50 डेस्क भी स्कूल को भेंट किए। ज्ञान चंद विज ने 11000 रुपये, सुरेंद्र सिंह नेगी ने 5000, शरद ने 5000, गणित राम 5000, शीश राम 5000, महेंद्र 5000, टीकम सैन 5000, शिव शांति 5000, विजय लक्ष्मी 2000, रामदेवी 2000 व मीना कुमारी ने भी 2000 रुपये स्कूल को भेंट किए। इस अवसर पर सहमंत्री हिमाचल शिक्षा समिति योगेश्वर, प्रधानाचार्य बिंद राम वर्मा, विपिन नेगी, कर्मपाल, सुनीता, सुजाता, अंजना, लीना, लिपिका, मेनिका, मनीषा, संतानपुरी व संदीपा आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी