चित्रकला में मनीष व नारा लेखन में विनय अव्वल

राजकीय उच्च पाठशाला अनाडेल में पोषाहार दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:47 PM (IST)
चित्रकला में मनीष व नारा लेखन में विनय अव्वल
चित्रकला में मनीष व नारा लेखन में विनय अव्वल

जागरण संवाददाता, शिमला : राजकीय उच्च पाठशाला अनाडेल में पोषाहार दिवस मनाया गया। बैग फ्री डे के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। प्रात:कालीन सत्र में बीएड प्रशिक्षु कंचना, रुचिका व हिमानी ने राष्ट्रीय मिशन की मूल भावना से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। सितंबर के प्रथम सप्ताह में ही इस पोषाहार सप्ताह को सीमित न रखकर इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यशालाओं व व्याख्यान के माध्यम का सहारा लेने पर बल दिया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका करूणलता ने एसएमसी बैठक में अभिभावकों से बच्चों के पोषण के लिए संतुलित आहार देने पर बल दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरीक्षित न्यूनतम एचवी स्तर के आधार पर सभी विद्यार्थियों के लिए पोषाहार संबंधी निर्देश दिए।

चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में 10वीं कक्षा के मनीष पहले और परीक्षित द्वितीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में रोहान प्रथम और आदित्य द्वितीय स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में स्नेहलता प्रथम और सौरभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में विनय ने प्रथम और सोनिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कल्पना चावला सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी