एक बैंच पर एक ही छात्र बैठेगा, आने-जाने का समय होगा अलग

जागरण संवाददाता शिमला कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से दसवीं से जमा दो कक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:29 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:29 PM (IST)
एक बैंच पर एक ही छात्र बैठेगा, आने-जाने का समय होगा अलग
एक बैंच पर एक ही छात्र बैठेगा, आने-जाने का समय होगा अलग

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से दसवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आएंगे। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद शिमला शहर के सभी स्कूलों ने इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है। सुबह साढ़े नौ बजे से ही बच्चों का स्कूल में पहुंचना शुरू हो जाएगा। तीनों कक्षाओं के बच्चे एक साथ स्कूल गेट से प्रवेश नहीं करेंगे। हर कक्षा के लिए समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

बच्चों को वाट्सएप के जरिए स्कूल आने का समय और कक्षाओं का टाइम टेबल भेजा गया है। जिन स्कूलों में नए सेक्शन बनाए गए हैं उनकी कक्षा किस कमरे में लगी है इसकी जानकारी भी वाट्सएप के जरिए बच्चों को भेज दी गई है। स्कूल में बिना मास्क न तो छात्र आ सकेंगे न ही शिक्षक और गैर शिक्षक। गेट पर ही थर्मल स्कैनिग होगी। इसके लिए स्टाफ की तरफ से ड्यूटी लगा दी गई है। यदि किसी को सर्दी व जुकाम के लक्षण हैं तो उसका रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। कुछ देर आराम करने के बाद उन्हें घर वापस भेजकर आराम करने की सलाह दी जाएगी। कोविड के बीच सुबह की प्रार्थना सभा पर पूर्ण रोक रहेगी। लक्कड़ बाजार स्कूल में ऐसी रहेगी व्यवस्था

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार शिमला के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षाओं के लिए समयसारिणी और विद्यालय का माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा के बच्चों का आने व जाने का समय अलग कर दिया है। लंच ब्रेक हर कक्षा की अलग होगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को स्कूल कैंपस को सैनिटाइज किया गया है। रोजाना हर क्लासरूम को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में तीन स्थानों पर हैंड सैनिटाइज मशीनें और हाथ धोने की अलग से व्यवस्था की गई है। बच्चों की सुरक्षा के सारे इंतजाम पूरे, माइक्रो प्लान तैयार

रामपुर क्योंथल स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता ने बताया कि बच्चों की भीड़ इकट्ठी न हो इसके लिए एक समय में केवल एक ही कक्षा के प्रवेश व विद्यालय छोड़ने की व्यवस्था की गई है। लंच का समय भी कक्षावार अलग होगा। विद्यालय के गेट पर ही सभी बच्चों व अध्यापकों के लिए थर्मल स्कैनिग व साबुन से हाथ धोने तथा हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। जिसकी निगरानी के लिए अध्यापकों की कमेठी बनाई गई है। एक बैंच व एक पंक्ति छोड़कर ही बच्चों को बिठाया जाएगा। लालपानी स्कूल में एक बैंच पर एक ही बच्चा बैठेगा

राजकीय ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में दो शिफ्टों में स्कूल लगेगा। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि सुबह आठ से एक और 12 से पांच बजे तक दो शिफ्टों में स्कूल लगेगा। एक बैंच पर केवल एक ही बच्चा बैठेगा। स्कूल खुलने और बंद होने का समय अलग है। बच्चे एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग समय में कक्षाओं में आएंगे। पोर्टमोर में अलग-अलग आएंगे बच्चे

पोर्टमोर स्कूल में हर कक्षा के लिए अलग-अलग एंट्री होगी। स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद ने बताया कि पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। पहले दिन पौने 10, सवा 10 और साढ़े 10 बजे एंट्री होगी। एक शिफ्ट में स्कूल चला तो कक्षाएं 10 से साढ़े चार बजे तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि सिटिग प्लान भी इसी तरह से होगा।

chat bot
आपका साथी