31 मार्च तक लंगर हाल छोड़ने का ऐलान

जागरण संवाददाता शिमला आइजीएमसी के लंगर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:26 PM (IST)
31 मार्च तक लंगर हाल छोड़ने का ऐलान
31 मार्च तक लंगर हाल छोड़ने का ऐलान

जागरण संवाददाता, शिमला : आइजीएमसी के लंगर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अलमाइटी ब्लैसिग संस्था के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह बाबी ने लंगर हाल को 31 मार्च तक खाली करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को वाजपेयी की प्रतिमा के नीचे धरना दिया। इसमें प्रदेशभर में लंगर चलाने वाले लोग भी शामिल हुए।

सर्वजीत ने आरोप लगाया कि आइजीएमसी में जो सराय भवन उन्हें अगस्त में मिलने वाला था उसे प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखकर दूसरी संस्था को दिया है। आइजीएमसी प्रशासन उनके लंगर हाल को भी अवैध कब्जा बता रहा है। यह गरीबों की सेवा के लिए बनाया गया है। वह गरीबों की सेवा वह करते रहेंगे। उनके साथ अन्य लंगर चलाने वाले लोग भी रहेंगे। विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि वह कैंसर अस्पताल में जरूरी मशीनें लगाने के लिए भीख मांगेंगे। वह अपने नाम पर यह पैसा नहीं लेंगे बल्कि आइजीएमसी के पांच डाक्टरों की टीम बनाएंगे। वह पैसा एकत्रित करेंगे और कैंसर अस्पताल में मशीनें स्थापित करेंगे। इन मशीनों की कीमत लाखों में है।

chat bot
आपका साथी