साहब! दस दिन से नहीं मिली आरटीपीसीआर रिपोर्ट

राज्य ब्यूरो शिमला साहब! मुझे दस दिन से आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं मिली मिली है.जल्द दिलवा दें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:16 PM (IST)
साहब! दस दिन से नहीं मिली आरटीपीसीआर रिपोर्ट
साहब! दस दिन से नहीं मिली आरटीपीसीआर रिपोर्ट

राज्य ब्यूरो, शिमला : साहब! मुझे दस दिन से आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं मिली मिली है.जल्द दिलवा दें। मेरी हालत बहुत खराब है और इलाज में भी देरी हो रही है। कुछ ऐसी ही शिकायतें इन दिनों प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई कोविड-19 हेल्पलाइन में आ रही हैं। छह मई से शुरू हुई हेल्पलाइन में अब तक 2242 फोन कॉल आ चुकी हैं। अधिकांश कॉल आरटीपीसीआर रिपोर्ट में देरी, एंबुलेंस दिलवाने, अस्पताल में मरीज को दाखिल करवाने, आशा वर्कर के दवा नहीं पहुंचाने के संबंध में हैं।

कॉल ऑपरेटर तुरंत इसे संबंधित जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी या फिर एंबुलेंस सेवा को रेफर कर देते हैं, ताकि समाधान हो सके। कॉल की स्थिति

कॉल, संख्या

जबाव दिया, 2143

पूछताछ संबंधी,1958

आपातकालीन,151

आपातकालीन कॉल का समाधान,146

फालोअप, 3

कुल,2242 हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत

शिकायत, कुल, बंद, फॉलोअप

आक्सीजन संबंधी, 44,43,1

एंबुलेंस संबंधी,30,27,3

दवा संबंधी,29,28,1

अस्पताल संबंधी,19,19,0

टेस्ट संबंधी,18,18,0

होम आइसोलेशन संबंधी,11,11,0

कुल,151,146,5

नोट : छह मई से अब तक दर्ज शिकायतें शिकायतों को तुरंत संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने से समाधान भी हुआ है। कई लोग अब भी लॉकडाउन के नियम तक पूछने लग जाते हैं।

-आशुतोष गर्ग, निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी विभाग।

chat bot
आपका साथी