रीटा ने आनलाइन शो कर कीर्तिमान स्थापित किया

जिला शिमला से संबंध रखने वाली एक्ट्रेस रिड्ज डाइम डैरेल उर्फ रीटा की अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:50 PM (IST)
रीटा ने आनलाइन शो कर कीर्तिमान स्थापित किया
रीटा ने आनलाइन शो कर कीर्तिमान स्थापित किया

संवाद सूत्र, नेरवा : जिला शिमला से संबंध रखने वाली एक्ट्रेस रिड्ज डाइम डैरेल उर्फ रीटा की ओर से 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' थीम से शुरू किए गए आनलाइन शो को 17 जून को एक साल पूरा हो गया है। इस दौरान रीटा ने 387 आनलाइन शो कर न केवल महामारी के बीच लोगों को प्रेरित किया, बल्कि एक साल के भीतर इतने ज्यादा शो कर एक विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया है। नेरवा में पत्रकारों से बातचीत में अनुभव साझा करते हुए रीटा ने कहा कि मुंबई में सिने जगत में अपना भाग्य आजमाने गई थी। इस दौरान लाकडाउन लग गया व वह भजन गायक अनूप जलोटा की एक फिल्म में काम करने के बाद वापस अपने घर आकर महामारी के बीच लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से आनलाइन शो की शुरुआत की। 17 जून को इस शो का एक साल पूरा हो गया है। शो की वर्षगांठ के मौके पर पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने शिरकत कर खूब समां बांधा। जस्सी ने शो की शुरुआत पहाड़ी गीत कपड़ेयां धोआं, छम छम रोआं कुंजुआ से की। इसके बाद दर्शकों की मांग पर अपने हिट पंजाबी गीत गाए।

बकौल रीटा, बीते साल महामारी के बीच लोगों को प्रेरित करने के लिए कुछ नया करने की सोची। इसके बाद 17 जून, 2020 को लाइव शो की शुरुआत की। लोगों ने इस शो को खूब पसंद किया। रीटा के इस प्रयास के लिए उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त उनका नाम ओएमजी बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है।

chat bot
आपका साथी