चंद मिनट में पहुंचेंगे लक्कड़ बाजार से रिज, एलिवेटर का काम शुरू

शहर में लक्कड़ बाजार से रिज आने के लिए अब महज चंद मिनट ही लगेंगे। यहां पर एलिवेटर का काम शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:38 PM (IST)
चंद मिनट में पहुंचेंगे लक्कड़ बाजार
से रिज, एलिवेटर का काम शुरू
चंद मिनट में पहुंचेंगे लक्कड़ बाजार से रिज, एलिवेटर का काम शुरू

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में लक्कड़ बाजार से रिज आने के लिए अब महज चंद मिनट ही लगेंगे। तीखी और थका देने वाली चढ़ाई से भी लोगों को राहत मिल सकेगी। लक्कड़ बाजार में एलिवेटर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जेसीबी लगा दी है, साथ ही यहां बने ढाबे को भी फिलहाल एक तरफ कर दिया है। इस काम में लक्कड़ बाजार से रिज मैदान को आने वाले रास्ते को भी विकल्प के तौर पर बनाया जा रहा है। मूल रास्ते को खत्म कर दिया जाएगा।

पहले इसे बनाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) व वन विभाग की मंजूरी नहीं मिल पा रही है। इनकी हरी झंडी मिलने के बाद अब काम को शुरू कर दिया है। 11 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट बनना है। जमीन एचआरटीसी की है। जमीन पर काम शुरू करने की क्लीयरेंस न होने से पहले प्रोजेक्ट लटका था। इसी प्रोजेक्ट में लक्कड़ बाजार में कवर बस अड्डे का निर्माण किया जाना है। एलिवेटर से लेकर एस्केलेटर भी लगाया जाना है प्रस्तावित

इसके माध्यम से रिज मैदान तक पहुंचने के लिए एलिवेटर के साथ एस्केलेटर भी लगाया जाना है। इस काम को रोपवे कारपोरेशन कर रही है। इस काम को पूरा करने के लिए पहले मिट्टी के सैंपल जांचे गए थे। इसकी मजबूती की जांच के बाद ही इस काम को शुरू किया है। पहले इन कारणों से लटका रहा प्रोजेक्ट

पहले ये प्रोजेक्ट राज्य परिवहन निगम से लेकर वन विभाग की मंजूरी न मिलने के कारण लटका रहा। अब मंजूरी मिलने के बाद ये काम शुरू किया है। शहरी विकास विभाग के माध्यम से स्मार्ट सिटी के तहत ये काम किया जा रहा है। इसी तरह का प्रोजेक्ट आकलैंड स्कूल के पास भी बनाया जा रहा है। इसका काम भी लगभग शुरू हो चुका है। इन प्रोजेक्टों के बनने के बाद शहर में स्मार्ट सिटी के काम दिखने शुरू हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी