जनवरी से रिज के टैंक से होगी पानी की आपूर्ति

जागरण संवाददाता शिमला शहर को पानी की सप्लाई देने वाले रिज टैंक की दरारों को भरने का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:08 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:08 PM (IST)
जनवरी से रिज के टैंक से होगी पानी की आपूर्ति
जनवरी से रिज के टैंक से होगी पानी की आपूर्ति

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर को पानी की सप्लाई देने वाले रिज टैंक की दरारों को भरने का काम 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल सहित निगम के पार्षदों ने बुधवार को टैंक में उतर कर काम का जायजा लिया। इसमें कंपनी की तरफ से मौजूद अधिकारियों ने बताया कि टैंक के काम को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मेयर ने अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।

शिमला जल प्रबंधन निगम ने टैंक की दरारों को भरने का काम विदेशी कंपनी को सौंपा है। कंपनी ने करीब चार महीने पहले इस काम को शुरू किया था, लेकिन बीच में कंपनी के कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए। इस कारण एक माह तक काम को बंद रखा गया। अब फिर से काम को तेजी से किया जा रहा है। कंपनी के पदाधिकारियों का दावा है कि इस काम को 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। विदेशी तकनीक को अपनाकर दरारों को भरा जा रहा है। नगर निगम की अगले साल में पानी की सप्लाई की दिक्कत न हो, इसलिए कंपनी को काम पूरा करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। निरीक्षण के दौरान इंद्रजीत सिंह चौहान, कमलेश मेहता और जगजीत बग्गा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। नौ में से पांच चैंबर में हैं दरारें

अंग्रेजों के समय में बने टैंक के नौ में से पांच चैंबर में दरारें हैं। इन दरारों को भरने के लिए शिमला जल प्रबंधन ने सबसे पहले एसजेपीएनएल से सर्वे करवाया। इस रिपोर्ट के देखने के बाद पंजाब इंजीनियरिग कॉलेज के विशेषज्ञ से भी रिपोर्ट तैयार करवाई गई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर दरारों को भरने का काम करवाया जा रहा है। डेढ़ करोड़ में दिया था टेंडर

नगर निगम से मंजूरी के बाद शिमला जल प्रबंधन निगम ने विदेशी कंपनी को डेढ़ करोड़ में काम का टेंडर दे दिया था। कंपनी ने विदेशी तकनीक को अपनाते हुए इसका काम पूरा किया है।

chat bot
आपका साथी