एक दिन में रिकॉर्ड 1799 संक्रमित, 13 की मौत

राज्य ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 179

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:55 PM (IST)
एक दिन में रिकॉर्ड 1799 संक्रमित, 13 की मौत
एक दिन में रिकॉर्ड 1799 संक्रमित, 13 की मौत

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1799 नए मामले आए हैं। साथ ही 13 संक्रमितों की मौत हुई। कागड़ा जिले में सबसे अधिक 525 नए केस आए। प्रदेश में 593 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। कुल एक्टिव केस अब 9783 हो गए हैं। कागड़ा में पाच, शिमला, सोलन, ऊना में दो-दो और चंबा व मंडी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। ऊना में मरने वाले दो लोगों में एक 29 वर्षीय युवक भी शामिल है। शिमला जिले में जिन दो लोगों की मौत हुई वे निमोनिया से भी पीड़ित थे। अर्की के बातल में हरिद्वार से कुंभ से लौटे दस लोग व राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के दस कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। मंडी जिले में संधोल का एक चिकित्सक व वन प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर के छह जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे निर्माण के कार्य के लगे छह कामगार संक्रमित पाए गए हैं। इसके कारण काम बंद कर दिया गया है।

सोमवार को कोरोना की जाच के लिए 5103 सैंपल लिए गए जिसमें से 3573 नेगेटिव आए, जबकि 915 की रिपोर्ट आनी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,070 हो गई है और अभी तक 67,072 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सोमवार को कागड़ा में 525, सोलन में 112, शिमला में 196, मंडी में 185, सिरमौर में 145, कुल्लू में 88, बिलासपुर में 73, ऊना में 68, हमीरपुर में 36, किन्नौर में 35, चंबा में 34 और लाहुल स्पीति में दो नए मामले आए हैं। एसएसबी कैंप शालाबाग में 35 जवान कोरोना संक्रमित

उपमंडल रामपुर के सराहन स्थित एसएसबी कैंप शालाबाग में 35 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि इनमें से छह जवानों के टेस्ट रिपीट होने हैं।

chat bot
आपका साथी