सड़क पर नहीं लगा जाम, एजी चौक से बालूगंज तक पैदल एंट्री भी बंद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:19 PM (IST)
सड़क पर नहीं लगा जाम, एजी चौक से बालूगंज तक पैदल एंट्री भी बंद
सड़क पर नहीं लगा जाम, एजी चौक से बालूगंज तक पैदल एंट्री भी बंद

जागरण संवाददाता, शिमला : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे शहर में किए गए हैं। शहर का नजारा पूरी तरह बदल गया है। सड़क किनारे कतारों में खड़ी सैकड़ों गाड़ियों को हटा दिया गया है। वीरवार को बालूगंज से विक्ट्री टनल और ताराहाल से विक्ट्री टनल तक रोजाना लगने वाले जाम में भी लोगों को नहीं फंसना पड़ा। सुबह पीकआवर में भी सड़कें एकदम खुली और साफ नजर आई। हर सड़क मालरोड जैसा नजारा पेश कर रही है।

पुलिस ने सड़क किनारे बिना कारण गाड़ियों को खड़े नहीं होने दिया। जगह-जगह पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। लोगों ने यहां तक कहा कि राष्ट्रपति बार-बार आएं तो शिमला हमेशा सुंदर दिखने लगेगा। अनाडेल से राष्ट्रपति का काफिला सीधा सिसिल होटल गया, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर छराबड़ा से सिसिल और जुब्बड़हट्टी से शिमला तक के रूट को भी पूरी तरह से खाली रखा था। एजी व विधानसभा चौक से आने-जाने पर दिखाना पड़ा पहचान पत्र

राष्ट्रपति के दौरे के लिए किए सुरक्षा इंतजाम कई जगह लोगों के लिए परेशानी भी बने। एजी चौक से विधानसभा होते हुए कनेडी चौक वाले मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इसी तरह कार्ट रोड के पास विधानसभा वाले रास्ते पर भी बैरिकेड्स लगाए थे। बालूगंज थाना व एडवांस्ड स्टडी से कनेडी चौक आने वाले रास्तों पर भी यही व्यवस्था थी। इस रास्ते से पैदल भी नहीं आने जाने दिया जा रहा था। पुलिस ने यहां पर लोगों के पहचान पत्र देखे। कर्मचारियों को भी पहचान पत्र दिखाने के बाद आने की अनुमति दी गई। पुलिस सुरक्षा का तर्क देकर लोगों से आग्रह कर रही थी कि वह दूसरे मार्ग से आएं। हर जगह पुलिस तैनात

राष्ट्रपति के दौरे के दौरान शिमला में जगह-जगह पुलिस का पहरा है। अनाडेल से लेकर विधानसभा, रिज मालरोड, एडवांस्ड स्टडी के अलावा कार्ट रोड व अन्य स्थानों पर भी अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए भी अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं।

chat bot
आपका साथी