किन्नौर में 129 मतदान केंद्रों के लिए पार्टियां रवाना

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने बताया कि किन्नौर के 129 केंद्रों के लिए पार्टियां रवाना हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:53 PM (IST)
किन्नौर में 129 मतदान केंद्रों के लिए पार्टियां रवाना
किन्नौर में 129 मतदान केंद्रों के लिए पार्टियां रवाना

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने बताया कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के लिए 129 मतदान पार्टियां अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई हैं। वीरवार शाम तक सभी अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगी। मतदान दलों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 27 बसों के अतिरिक्त छोटे वाहनों का भी प्रबंध किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित सुविधाएं प्रदान की गई हैं, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। 129 मतदान केंद्रों में से 65 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 516 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें 129 पीठासीन अधिकारी, 129 सहायक पीठासीन अधिकारी व 258 मतदान अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा 104 पीठासीन, सहायक पीठासीन व मतदान अधिकारी रिजर्व में रखे गए हैं।

इसके अलावा 18 जिलास्तरीय नोडल अधिकारी, आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। तीन आदर्श मतदान केंद्र, रिस्पा, कल्पा, भावानगर-1 स्थापित किया गया है। पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें एक मतदान केंद्र रिकांगपिओ-1, (अधिशाषी अभियंता कार्यालय जल-शक्ति विभाग) तथा रिकांगपिओ-2 (ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय रिकांगपिओ) में स्थापित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस कार्य के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 10 सेक्शन और 425 पुलिस जवान व 131 होमगार्ड के जवान शामिल हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर हाफ सेक्शन केंद्रीय सशस्त्र बल व एक कास्टेबल, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एक सहायक पुलिस निरीक्षक या मुख्य आरक्षी और एक कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। अन्य मतदान केंद्रों पर एक पुलिस जवान व एक कांस्टेबल तैनात किया है।

chat bot
आपका साथी