शादी समारोह पर रहेगी पुलिस की नजर

जागरण संवाददाता शिमला शहर से लेकर गांव में होने वाले शादी समारोह के अलावा मांगलिक काय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 03:24 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:24 AM (IST)
शादी समारोह पर रहेगी पुलिस की नजर
शादी समारोह पर रहेगी पुलिस की नजर

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर से लेकर गांव में होने वाले शादी समारोह के अलावा मांगलिक कार्यो पर अब पुलिस की नजर रहेगी। अनलॉक-5 में सरकार ने शादी समारोह सहित अन्य तरह के कार्यक्रमों में 200 लोगों के भाग लेने की अनुमति दी है। तय संख्या से ज्यादा यदि भीड़ जुटती है तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज होगा।

राज्य सरकार के आदेश के बाद अब जिला व पुलिस प्रशासन को इन आदेशों को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन इस नियम को लागू करवाने के लिए पंचायत प्रधान से लेकर संबंधित थानों के एसएचओ की मदद लेगा। शादी की अनुमति के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। एसडीएम से अनुमति मिलने के बाद इसका पत्र संबंधित थाने को दिया जाएगा। थाने के एसएचओ की यह जिम्मेदारी होगी कि जहां पर शादी समारोह है वहां पर ज्यादा भीड़ न जुटे। वहीं पंचायत प्रधान और उपप्रधान से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों का भी इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। यदि पंचायत प्रधान को लगता है कि कहीं पर ज्यादा भीड़ जुट रही है तो उसे पुलिस को सूचित करना होगा। कोरोना के खौफ ने बदली है व्यवस्था

कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते शादियों की परंपराओं में बदलाव आया है। अब ज्यादा भीड़ शादियों में नहीं दिखेगी। लॉकडाउन के दौरान मार्च से लेकर जून तक शादियों पर प्रतिबंध था। अनलॉक-5 आते ही इसमें कई तरह की छूट मिल गई लेकिन लोगों की संख्या अभी भी 200 तक सीमित कर दी गई है। लोग कार्यक्रमों की ले रहे अनुमति

नवंबर में कार्यक्रम के लिए लोगों ने नियमानुसार अनुमति लेना शुरू कर दिया है। शादी व अन्य समारोह में निर्धारित संख्या का हवाला देकर अधिकारियों के यहां से अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करवाने, मास्क व सैनिटाइजर की अनिवार्यता को भी विशेष तौर पर जोर दिया जा रहा है। प्रशासन के निर्देश के अनुसार गेस्ट हाउस संचालक, डीजे, बैंड पार्टियां भी प्रशासन से अनुमति लेने की सलाह दे रहे हैं। ताकि किसी तरह का विवाद बाद में न हो। पंचायत प्रधान और थाने के एसएचओ की मदद से शादी सहित अन्य तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखी जा रही है, ताकि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन हो सके। जब तक दवा नहीं तब तक ढिलाई नहीं के निर्देश दिए हैं।

मोहित चावला, एसपी शिमला।

chat bot
आपका साथी