क‌र्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 11 वाहनों के चालान

जागरण संवाददाता शिमला क‌र्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:15 PM (IST)
क‌र्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस का
शिकंजा, 11 वाहनों के चालान
क‌र्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 11 वाहनों के चालान

जागरण संवाददाता, शिमला : क‌र्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शिमला पुलिस ने मंगलवार रात नौ बजे के बाद शहर में गश्त की तो क‌र्फ्यू के दौरान बिना कारण गाड़ियां लेकर सड़क पर घूम रहे 11 लोगों के चालान काटे गए। इस दौरान वाहन चालकों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। पुलिस ने शिमला जिले के सात स्थानों पर अस्थायी बैरियर लगाए हैं। शहर और उपमंडलों में रात के समय मोबाइल नाके लगाए जा रहे हैं। यानी पुलिस की टीमें रूटीन में गश्त करती हैं। इस दौरान जो नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है उसका चालान किया जाता है। बिना मास्क घूमने वालों पर भी की कार्रवाई

बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ भी शिमला पुलिस ने सख्ती कर दी है। पुलिस की टीमें दिनभर रिज, मालरोड सहित उपमंडलों में निरीक्षण कर रही हैं। पुलिस अभी तक बिना मास्क घूमने वालों से 13 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल चुकी है। आठ दिन जेल और पांच हजार जुर्माने का है प्रावधान

बिना मास्क घूमने पर पुलिस चालान कर रही है। इसके तहत आठ दिन जेल और अधिकतम पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जा सकता है। यदि कोई मास्क न पहनने की गलती मान लेता है तो उसका केवल एक हजार का चालान होगा। मास्क नहीं पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रहेगी।

chat bot
आपका साथी