कार सवार तीन युवकों 9.27 ग्राम चिट्टा बरामद

संवाद सहयोगी रामपुर बुशहर रामपुर पुलिस थाना के कर्मचारियों ने शहर के साथ लगते क्षेत्र पा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 06:27 PM (IST)
कार सवार तीन युवकों 9.27 ग्राम चिट्टा बरामद
कार सवार तीन युवकों 9.27 ग्राम चिट्टा बरामद

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर पुलिस थाना के कर्मचारियों ने शहर के साथ लगते क्षेत्र पाटबंगला में फील्ड हॉस्टल के साथ कार सवार तीन युवकों से 9.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपितों की पहचान आर्यन नेगी निवासी बरी (निचार), अनिल चौहान निवासी ओडा (रामपुर) व राजेश कुमार निवासी ओडा (रामपुर) के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्कूटर रिपेयर की दुकान से पुलिस ने पकड़ी शराब

संवाद सूत्र, नालागढ़ : जिला पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बद्दी थाना पुलिस के एएसआइ नहेंद्र जीत खट्टा की अगुआई में टीम ने किशनपुरा में एक स्कूटर रिपेयर की दुकान से शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वीरेंद्र कुमार निवासी किशनपुरा बस अड्डे के रेन शेल्टर के पीछे अपनी खोखानुमा दुकान में शराब बेचता है। इस पर पुलिस ने दबिश दी तो यहां से 11 बोतलें देसी शराब की बरामद की गई। डीएसपी नवदीप सिंह ने कहा कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कहासुनी के बाद कार सवार युवकों ने टेंपो चालक को पीटा

संवाद सूत्र, नालागढ़ : कार चालक के साथ टेंपो चालक की हुई मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। कार में सवार लोगों ने टेंपो चालक का रास्ता रोककर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसे चोटें पहुंची हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नरेश कुमार पुत्र पोहू लाल निवासी गागूवाल डाकघर राजपुरा (नालागढ़) ने बताया कि वह रात को गुरप्रीत सिंह के साथ टेंपो में गागूवाल से न्यू नालागढ़ की ओर जा रहा था कि हनुमान मंदिर के पास एक कार चालक के साथ मामूली बहसबाजी हो गई। इसके बाद कार सवार तीन लड़कों ने उनकी पिटाई की। डीएसपी हेडक्वार्टर नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी