एप से अपराध व नशा मुक्त होगा हिमाचल

अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये हिमाचल अपराधमुक्त और नशामुक्त होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:59 PM (IST)
एप से अपराध व नशा मुक्त होगा हिमाचल
एप से अपराध व नशा मुक्त होगा हिमाचल

राज्य ब्यूरो, शिमला

अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये हिमाचल अपराधमुक्त और नशामुक्त होगा। डीजीपी एसआर मरडी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपराधों की सूचना देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। अगर कोई व्यक्ति शिकायत करता है तो उसकी हर हाल में जांच हो। इस संबंध में सरकार के सख्त निर्देश हैं, जिनकी अनुपालना सुनिश्चित होगी। संज्ञेय अपराध पर तत्काल एफआइआर दर्ज करनी होगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को साउथ रेंज के शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और पुलिस जिला बद्दी के अधिकारियों की शिमला में हुई बैठक में डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में नशे की अवैध खेती को नष्ट करने के कई प्रयास किए जा रहे हैं। अब नशा निवारण समितियों का गठन पंचायत स्तर पर होगा। बद्दी, किन्नौर व सिरमौर में बढ़े अपराध

जिलों के एसपी, उपमंडल पुलिस अधीक्षकों, थाना प्रभारियों को हत्या, दुष्कर्म, चोरी, सेंधमारी के अनसुलझे मामलों को सुलझाने के निर्देश दिए गए। ग्रेज्युएट पुलिस कांस्टेबलों को छोटे अपराध, मोटर वाहन अधिनियमों के तह चालान कार्य करने की ड्यूटी देने, उन्हें प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था करने को कहा गया। इसमें अपराधों के दो साल के आंकड़ों पर चर्चा की गई। आंकड़ों के अनुसार 2018 की तुलना में 2019 में इन जिलों में दर्ज अपराधों में गिरावट आई है। शिमला व सोलन में अपराध घटे हैं, जबकि किन्नौर, सिरमौर, बद्दी में बढ़े हैं। बद्दी पुलिस जिला

वर्ष,दर्ज मामले

2018, 886

2019, 961 किन्नौर जिला

वर्ष,दर्ज मामले

2018,317

2019,338 सिरमौर जिला

2018,1363

2019,1402 शिमला जिला

2018,2911

2019,2674

सोलन जिला

2018,1112

2019,1005

नशे से संबंधित सूचना रहेगी गुप्त

एप पर लोग अपनी पहचान बताए बिना सूचना दे सकते हैं। पुलिस को भी निर्देश हैं कि वे नाम व पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखें। डीजीपी ने दावा किया कि प्रदेश में संगठित अपराध करने वाला कोई भी गिरोह सक्रिय नहीं है। उत्तर भारत के राज्य मिलकर नशे की जड़ पर चोट कर रहे हैं। थानों चौकियों को मिलेंगे फ्रिज, वाशिग मशीनें

बैठक में पुलिस के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मरडी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि वे थानों, चौकियों में वाशिग मशीनें, फ्रिज, माइक्रोवेब की सुविधा के लिए प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में एजीडीपी कानून व्यवस्था एसबी नेगी, एडीजीपी एन वेणुगोपाल, आइजी साउथ रेंज आसिफ जलाल, शिमला के एसपी ओमापति जम्वाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी