बिना अनुमति शिमला के रिज मैदान पर शूटिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज

Shooting on Ridge राजधानी शिमला के रिज पर बिना अनुमति के शूटिंग करने और भीड़ को एकत्रित करने पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीते शनिवार रिज मैदान पर शूटिंग की जा रही थी। इसके लिए नगर निगम से परमिशन नहीं ली गई थी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 03:09 PM (IST)
बिना अनुमति शिमला के रिज मैदान पर शूटिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज
बिना अनुमति के शूटिंग करने पर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है।

शिमला, जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला के रिज पर बिना अनुमति के शूटिंग करने और भीड़ को एकत्रित करने पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीते शनिवार रिज मैदान पर शूटिंग की जा रही थी। इसके लिए नगर निगम से परमिशन नहीं ली गई थी। शूटिंग करने के लिए प्रशासन की अनुमति भी नहीं ली थी, जबकि शूटिंग के लिए नगर निगम की अनुमति लेना आवश्यक है। भीड़ इक्कठा करने और बिना अनुमति के शूटिंग करने पर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। नियमों के तहत नगर निगम क्षेत्र में शूटिंग करने के लिए नगर निगम शिमला की अनुमति लेना आवश्यक है। इसके लिए नगर निगम शिमला बाकायदा फीस वसूलता है। रिज मैदान पर शूटिंग के लिए 25 हजार रुपये फीस निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी