कोरोना क‌र्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं

जागरण संवाददाता शिमला कोरोना क‌र्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क घूमने वालो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:46 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं
कोरोना क‌र्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना क‌र्फ्यू में नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क घूमने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस ने तीन दिन में जिले में 146 लोगों के चालान किए। इस दौरान एक लाख नौ हजार रुपये जुर्माना किया गया। पुलिस ने ये चालान मास्क न पहनने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने पर किए हैं। पुलिस ने आठ मई को 63 चालान काटे और 47500 रुपये का जुर्माना वसूला। नौ मई को 44 चालान कर 32500 का जुर्माना वसूला। 10 मई को 39 चालान कर 29 हजार रुपये जुर्माना किया।

शिमला जिले में पुलिस ने कोरोना काल में अभी तक 7103 चालान काट कर 48 लाख 50 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूल किया है। सबसे ज्यादा चालान सदर थाना पुलिस ने किए हैं, यहां पर 2037 लोगों के चालान कर 16,51,900 का जुर्माना वसूला गया है। सदर थाना के तहत शिमला शहर के रामबाजार, लोअर बाजार, ओल्ड आइएसबीटी, मालरोड, रिज मैदान क्षेत्र आता है। शादी में जांच के लिए जिम्मेदारी तय

तीन दिन में 79 शादियों का भी निरीक्षण किया गया। जिस घर में शादी है वहां के संबंधित थानों के एसएचओ खुद फोन कर परिवार के मुखिया को जागरूक करते हैं। तीन दिनों में एक ही शादी समारोह में नियमों के उल्लंघन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। एक महीने में 149 शादियों में जांच की गई। तीन दिन में हुए चालान

पुलिस थाना,चालान,जुर्माना

चिड़गांव,1,500

रोहडू,7,5000

जुब्बल,2,2500

कोटखाई,7,7000

ठियोग,11,11000

देहा,7,6000

चौपाल,5,4000

नेरवा,6,5500

कुपवी,0,0

कुमारसैन,0,0

रामपुर,10,1000

झाकड़ी,0,0

ननखड़ी,0,0

सुन्नी,7,4000

ढली,41,34,500

छोटा शिमला,4,4000

सदर,1,500

बालूगंज,13,12000

न्यू शिमला,13,7000

chat bot
आपका साथी