सेब सीजन, नशा और कोरोना की रोकथाम के लिए सजग रहे पुलिस

एसपी मोहित चावला ने कहा है कि शहर से लेकर जिलाभर में नशे के खात्मे के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:16 PM (IST)
सेब सीजन, नशा और कोरोना की
रोकथाम के लिए सजग रहे पुलिस
सेब सीजन, नशा और कोरोना की रोकथाम के लिए सजग रहे पुलिस

जागरण संवाददाता, शिमला : एसपी मोहित चावला ने कहा है कि शहर से लेकर जिलाभर में नशे की खेप को पकड़ने से लेकर नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए शिमला पुलिस विशेष मुहिम चलाएगी। एसपी मोहित चावला शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को बैठक के दौरान दिशानिर्देश दे रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने सेब सीजन के दौरान बागवानों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। जिला में बढ़ रहे नशे के मामलों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। सेब सीजन में बागवानों के साथ ठगी न हो और उन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस को व्यवस्था बनाए रखनी होगी। वहीं एसपी ने नशे पर नुकेल कसने के लिए युवाओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिए। तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना के नियमों का करवाएं पालन

एसपी मोहित चावला ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। ऐसे में कोरोना नियमों का पालन करवाने में पुलिस का अहम रोल रहता है। पुलिस के हर जवान को इसके लिए तैयार रहना होगा। कोरोना के दौरान पहली व दूसरी लहर में जवानों ने बेहतर काम किया है। मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर तैयारी

शहर में अगले 15 दिन मानसून सत्र के दौरान वीआइपी मूवमेंट काफी ज्यादा रहेगी। इस दौरान कैसे सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए पूरा प्लान बैठक में तैयार किया गया। शहर को सुरक्षा व ट्रैफिक की दृष्टि से सेक्टरों में बांटा जाएगा। इसके लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की है। सैलानियों के लिए भी प्लान तैयार

राजधानी में पिछले दिनों सैलानियों की काफी आमद रही। इस सीजन में सबसे ज्यादा सैलानी शहर में इसी दौरान रहे। कोरोना के काल में सैलानी कैसे बिना परेशानी के रहें, उन्हें न ही टै्रफिक की समस्या आए आौर न ही संक्रमण फैले, इसलिए जवानों को सैलानियों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी