मंडी में होगा समारोह, शामिल होंगे प्रधानमंत्री

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 27 दिसंबर को चार साल पूरा होने पर जश्न होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:50 PM (IST)
मंडी में होगा समारोह, शामिल होंगे प्रधानमंत्री
मंडी में होगा समारोह, शामिल होंगे प्रधानमंत्री

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 27 दिसंबर को चार साल पूरे होंगे। इस दौरान सरकार मंडी में समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही है। सरकार के चार साल के कार्यकाल के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को औपचारिक निमंत्रण दे दिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि हिमाचल आकर सरकार को आशीष दें। सरकार ने अपनी तरफ से समारोह का प्रस्तावित स्थल मंडी तय किया है। प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि वह समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल का आयोजन मैदानी इलाके में ही होगा क्योंकि 27 दिसंबर को मौसम खराब रह सकता है। इसलिए किसी पहाड़ी स्थल पर समारोह नहीं होगा। सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में विकास के सैकड़ों काम किए हैं। कोरोना के बावजूद विकास की गति को धीमा नहीं होने दिया। वहीं, सरकार ने प्रधानमंत्री के समक्ष आयोजन का प्रस्तावित स्थल मंडी रखा है। पीएमओ की जानकारी में लाया है कि प्रधानमंत्री की सुविधा के अनुसार आयोजन स्थल बदला जा सकता है। मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है और प्रधानमंत्री पहले भी मंडी में सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। इसलिए पहली प्राथमिकता के तौर पर चार साल के जश्न के लिए मंडी को चुना गया है। मंडी शहर के पड्डल मैदान में पर्याप्त जगह है। बिलासपुर, कुल्लू व सोलन में भी समारोह के लिए उपयुक्त स्थान है। फिलहाल आयोजन स्थल को लेकर अंतिम मुहर पीएमओ लगाएगा। उपचुनाव के परिणाम से हताश होने की जरूरत नहीं

उपचुनाव में सभी सीटों पर हार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने विभिन्न स्तर पर हार के कारणों पर मंथन कर रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है। उपचुनाव के परिणाम से हताश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा हर हाल में मिशन रिपीट करेगी। उपचुनाव के समय प्रदेश की जनता कई मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान नहीं करती। लोगों को यह बात पता थी कि उपचुनाव में हार-जीत से प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए उपचुनाव में लोगों ने भावनात्मक पहलू को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मंडी लोकसभा उपचुनाव का हमें सामान्य चुनाव से आकलन नहीं करना चाहिए। उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट दिए गए थे। इसलिए पिछली बार की तरह बड़े अंतर से जीत की कल्पना उपचुनाव में नहीं की जा सकती थी। लोगों ने उपचुनाव में भावुक होकर प्रदेश के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप कांग्रेस को जीत दी है। पांच को बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा

बिलासपुर स्थित एम्स ओपीडी के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल आएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जेपी नड्डा को लेने के लिए चार दिसंबर को नई दिल्ली जाएंगे। वह पांच दिसंबर को नड्डा के साथ बिलासुपर पहुंचेंगे। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी बिलासपुर आएंगे। मंडी में होगी दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हुए एमओयू को लेकर दूसरी ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी पहले अलग आयोजित की जानी थी। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में यह आयोजन भी 27 दिसंबर को मंडी में ही होगा। प्रधानमंत्री से इस अवसर पर हिमाचल को लेकर केंद्र की उदार आर्थिक सहायता का भी आग्रह किया जाएगा। प्रधानमंत्री के आने से हिमाचल भाजपा के कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और मिशन रिपीट के लिए पार्टी जोरशोर से काम करेगी।

chat bot
आपका साथी