कोरोना के मामले घटे, लापरवाही बढ़ी

कोरोना संकट के बीच शहर के लोअर बाजार के दोनों तरफ सजी दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:46 PM (IST)
कोरोना के मामले घटे, लापरवाही बढ़ी
कोरोना के मामले घटे, लापरवाही बढ़ी

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना संकट के बीच शहर के लोअर बाजार के दोनों तरफ सजी दुकानों में लोग खरीदारी कर रहे थे। गंतव्य की ओर जाने वाले लोग बाजार से होकर आवाजाही कर रहे थे। चिलचिलाती धूप के बावजूद बाजार में भीड़ नजर आ रही थी। सीटीओ चौक से लेकर शेर-ए-पंजाब तक दुकानें ग्राहकों से भरी पड़ी थीं। बाजार में शारीरिक दूरी का नियम टूट रहा था। लोग भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे थे। ऐसे में कोरोना संक्रमण और फैलने की आशंका बढ़ गई है।

शादियों के सीजन के कारण बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। पंसारी और कपड़े की दुकानों पर लोग खूब खरीदारी करते नजर आए। लोग जल्दी के चक्कर में उचित शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करते हुए खरीदारी करने में जुटे हुए थे। हालांकि जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन ऐसी लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है। साइबर कैफे के बाहर भी दिखी भीड़

इसके अलावा साइबर कैफे के बाहर भी भीड़ दिखी। विभिन्न विभागों में निकले पदों के आनलाइन फार्म भरने, आधार कार्ड, जमाबंदी सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की कापी निकलवाने सहित फोटो कापी करवाने वाले कई लोग दुकान के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बाजार में सभी लोग मास्क पहने हुए थे। हालांकि कुछ लोगों ने मास्क नाक से नीचे कर रखा था। लोअर बाजार में दिन-प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लक्कड़बाजार में पर्यटकों की भीड़

शिमला के लक्कड़बाजार में भी मंगलवार को पर्यटकों की खूब भीड़ दिखी। लकड़ी के उत्पाद खरीदने के लिए जगह-जगह पर्यटक दुकानों के बाहर खड़े थे। शिमला में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। रोजाना सैकड़ों पर्यटक खुशनुमा मौसम का आनंद लेने शिमला आ रहे हैं। वहीं पर्यटक सरेआम शारीरिक दूरी के साथ मास्क पहनने से परहेज करते हैं। ऐसे में दोबारा संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पर्यटकों को जागरूक करने के लिए रिज, मालरोड व लक्कड़बाजार में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं लेकिन पुलिसकर्मियों की नजर हटते ही पर्यटक लापरवाही पर उतर जाते हैं।

chat bot
आपका साथी