रेलवे के खिलाफ मुखर हुए टुटू-मज्याठ के लोग

राजधानी शिमला के उपनगर टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद लोग एक बार फिर से मुखर हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:37 PM (IST)
रेलवे के खिलाफ मुखर हुए टुटू-मज्याठ के लोग
रेलवे के खिलाफ मुखर हुए टुटू-मज्याठ के लोग

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के उपनगर टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद लोग एक बार फिर रेलवे के खिलाफ मुखर हो गए हैं। एक साल से स्थानीय लोग यहां पर रोगी वाहन लायक सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। रविवार को हुई घटना के बाद लोगों का यह आक्रोश फिर बढ़ गया है। पिछले साल भी दिनभर लोगों ने रेल रोक कर प्रदर्शन किया था। एक साल पहले रेलवे ने उन्हें आश्वासन दिया था कि एंबुलेंस रोड बनाने के लिए एनओसी जारी कर दिया जाएगा। आश्वासन को दिए एक साल बीत गया है, लेकिन अभी तक इस पर कुछ नहीं हुआ है। सोमवार को दोबारा रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक होगी। यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती तो वह आंदोलन का बिगुल फूकेंगे।

पार्षद दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि यहां पर काफी समय से रेलवे पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रबंधन के साथ सोमवार को रेलवे गेस्ट हाउस में शिमला में बैठक होगी। इसमें उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान निकल जाएगा। यदि रेलवे प्रशासन उनकी मांग नहीं मानता तो दोबारा लोगों के साथ विचार-विमर्श कर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। यहां पर लोगों को आज भी सड़क सुविधा न मिलने के कारण परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय लोग इस मुद्दे को कई नगर निगम प्रशासन व रेलवे से उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। लोग अब फिर से यहां पर रेलवे से ओवरब्रिज बनाने की मांग उठा रहे हैं, ताकि हादसों को कम किया जा सके।

chat bot
आपका साथी