हिमाचल में बेकाबू हुआ डेंगू, लोगों में दहशत

हिमाचल में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By Edited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 05:21 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 10:55 AM (IST)
हिमाचल में बेकाबू हुआ डेंगू, लोगों में दहशत
हिमाचल में बेकाबू हुआ डेंगू, लोगों में दहशत

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में इस साल डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 4094 के पार पहुंच गया है जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे रोग की रोकथाम के दावों की पोल खोल रही है।

प्रदेश के अस्पतालों में इस वर्ष 14,442 लोगों का डेंगू टेस्ट हुआ है। डेंगू के सबसे अधिक मामले बिलासपुर व सोलन में सामने आए हैं। दोनों जिलों में इस रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या 2400 को पार कर गई है। डेंगू से बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर व सोलन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। शिमला में भी डेंगू के मामले सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। डेंगू के कहा कितने मरीज जिला,मरीज बिलासपुर,1813 सोलन,1588 मंडी,520 कागड़ा,93 हमीरपुर,10 सिरमौर,10 शिमला,88 ऊना,44 चंबा,5 कुल्लू,3 (आंकड़े 16 अक्टूबर तक)

डेंगू के लक्षण

-ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार होना।

-सिर, मासपेशियों व जोड़ों में दर्द।

-आंखों के पिछले हिस्से में दर्द। आखों को दबाने या हिलाने से दर्द का बढ़ना।

-बहुत ज्यादा कमजोरी, भूख न लगना, जी मितलाना व मुंह का स्वाद खराब होना।

-गले में हल्का दर्द।

-शरीर खासकर चेहरे, गर्दन व छाती पर लाल या गुलाबी के रैशेज होना।

डेंगू से बचाव

-घर के आसपास पानी एकत्रित न होने दें।

-मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाएं।

-घरों में दरवाजों व खिड़कियों को बंद कर रखें।

-कूड़ादान साफ रखें।

chat bot
आपका साथी