निदेशक मंडल की बैठक में मिलेगी विकास कार्यो को गति

जागरण संवाददाता शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने व चल रहे कार्यो को गति देने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 03:47 PM (IST)
निदेशक मंडल की बैठक में मिलेगी विकास कार्यो को गति
निदेशक मंडल की बैठक में मिलेगी विकास कार्यो को गति

जागरण संवाददाता, शिमला : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने व चल रहे कार्यो को गति देने के लिए 16 दिसंबर को शिमला स्मार्ट सिटी कंपनी के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक होगी। इस दौरान विकास कार्यो का एजेंडा रखा जाएगा। आधिकारिक चर्चा के बाद इन्हें स्वीकृति दी जाएगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बैठक में नगर निगम शिमला के सभी विभागों को एक छत के नीचे लाने के लिए बैठक में चर्चा की जाएगी। मुख्य सचिव अनिल खाची की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में करोड़ों रुपये के बजट का सदुपयोग करने पर मंथन होगा।

शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पहले चरण में 100 करोड़ का बजट आ चुका है। इसमें करीब 12 से अधिक काम शुरू हो चुके हैं। पांच प्रोजेक्ट शहर में स्मार्ट सिटी के पूरे हुए हैं। निदेशक मंडल की बैठक में शहर में चल रहे कार्यो की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी स्मार्ट सिटी के अधिकारी निदेशक मंडल को सौंपेंगे। इसके अलावा बीओडी की बैठक में नए प्रस्तावित कार्यो का प्रारूप तैयार कर उस पर मुहर लग सकती है। 2017 में मिला था स्मार्ट सिटी का दर्जा

शिमला को स्मार्ट सिटी का दर्जा नौ अगस्त 2017 को मिला था। उसके बाद पहली जनवरी 2018 को कंपनी एक्ट के तहत स्मार्ट सिटी का पंजीकरण किया गया और 2905.97 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। इसमें से अभी तक केंद्र सरकार ने 58 करोड़ और राज्य सरकार ने 42 करोड रुपये जारी कर दिए हैं। सौ करोड़ की राशि स्मार्ट सिटी शिमला को मिल चुकी है। इससे शहर के विकास कार्यो को स्मार्ट सिटी कंपनी गति दे रही है। इन मुद्दों पर होगी चर्चा

स्मार्ट सिटी के निदेशक मंडल की बैठक में मेडिकल कॉलेज के सामने खाली पड़ी जमीन पर बहुमंजिला कार पार्किग का प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा जिवणु कॉलोनी में प्रस्तावित पार्किग और सब्जी मंडी में नगर निगम के कार्यालय और व्यावसायिक परिसर पर चर्चा के बाद इस पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा भी शहर के कई अन्य प्रोजेक्टों पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में रखी जाएंगी प्रोजेक्ट में आ रही अड़चनें

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यो में आ रही अड़चनों को भी कंपनी निदेशक मंडल की बैठक में अपना पक्ष रखेगी। कई काम ऐसे हैं जो रेलवे, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, एफसीए की मंजूरी न मिलने के कारण शुरू नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में कंपनी इन अड़चनों को दूर करने के लिए निदेशक मंडल के समक्ष रखेगी। 16 दिसंबर को निदेशक मंडल की बैठक होगी। इसमें मुख्यत: शहर की प्रस्तावित पार्किग और सब्जी मंडी में बनने वाले निगम कार्यालय और व्यावसायिक भवन को मंजूरी के लिए निदेशक मंडल के समक्ष रखा जाएगा।

नितिन गर्ग, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी।

chat bot
आपका साथी