नेत्र रोग ओपीडी को नए भवन में किया स्थानांतरित

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ कोरोना संकट में लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:35 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:35 PM (IST)
नेत्र रोग ओपीडी को नए भवन में किया स्थानांतरित
नेत्र रोग ओपीडी को नए भवन में किया स्थानांतरित

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : कोरोना संकट में लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में नेत्र रोग ओपीडी ब्लॉक को नए भवन के जेनेरेटिक वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में नौ माह के दौरान नेत्र रोग ओपीडी में 8412 लोगों ने आंखों की जांच करवाई। अस्पताल में एक दिन छोड़कर नेत्र रोग की ओपीडी चल रही है और औसतन ओपीडी में 70-75 लोगों की जांच की जा रही है। यहां पर किन्नौर जिले के अतिरिक्त शिमला जिले के रामपुर, कुल्लू व लाहुल-स्पीति जिले के लोग भी जांच के लिए पहुंचते हैं।

डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में अब स्त्री रोग विशेषज्ञ के आने से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। कुछ महीनों से अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने के कारण ये सेवाएं बाधित थीं और महिलाओं को इलाज के लिए रामपुर जाना पड़ रहा था।

chat bot
आपका साथी