रिपन अस्पताल में अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है ओपीडी

रिपन अस्पताल में अगले हफ्ते से रूटीन ओपीडी शुरू हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:09 PM (IST)
रिपन अस्पताल में अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है ओपीडी
रिपन अस्पताल में अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है ओपीडी

जागरण संवाददाता, शिमला : रिपन अस्पताल में अगले हफ्ते से रूटीन ओपीडी शुरू हो सकती है। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल में अप्रैल से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से इसे कोरोना समर्पित अस्पताल बनाया गया था और इसकी रूटीन ओपीडी निरस्त कर दी गई थी। अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या घटने के बाद ओपीडी शुरू करने की तैयारी है।

शिमला में कोरोना के कम हो रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने अब रिपन अस्पताल में कोरोना के मरीजों को भर्ती न करने के निर्देश दिए हैं। इलाज के लिए आने वाले कोरोना पाजिटिव मरीजों को इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) भेजा जाएगा। मौजूदा समय में अस्पताल में कोरोना के 35 के करीब मरीज भर्ती हैं, जिन्हें छह से सात दिन में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है। कोरोना के मामले बढ़ने पर रिपन में कोरोना के 100 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे थे। अब नान कोविड सुविधाएं शुरू होने के बाद मरीजों को काफी राहत मिल सकती है। ओपीडी शुरू होने से आइजीएमसी में मरीजों का बोझ होगा कम

ओपीडी शुरू होने से अब आइजीएमसी और केएनएच में भी मरीजों का बोझ कम हो जाएगा। रिपन को जब कोविड अस्पताल घोषित किया गया था तो विभिन्न बीमारियों के मरीज को केएनएच व आइजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया था। दोबारा से अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने के बाद मरीजों को शिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ओपीडी को फिर से चलाने की हो रही तैयारी

अस्पताल के एमएस डा. रविद्र का कहना है कि सरकार की ओर से निर्देश मिले हैं कि कोरोना मरीजों को अब अस्पताल में भर्ती न किया जाए। हमारे पास जो कोरोना के मरीज भर्ती हैं, जैसे ही ये स्वस्थ हो जाएंगे उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी और उसके बाद ओपीडी शुरू की जाएगी। एक सप्ताह के बाद ओपीडी को शरू किया जा सकता है। ओपीडी को फिर से चलाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। पिछले साल भी कोरोना के कारण बनी गंभीर स्थिति के बीच अस्पताल में ओपीडी सुविधाएं निरस्त करके अस्पताल को कोविड समर्पित अस्पताल बनाया गया था। इसी साल जनवरी में रूटीन ओपीडी शुरू की गई थी।

chat bot
आपका साथी