बाजार आने वाले बुजुर्ग जरूर करवाएं कोरोना टेस्ट : डा. चोपड़ा

जागरण संवाददाता शिमला शिमला जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुरेखा चोपड़ा ने बताया ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:19 PM (IST)
बाजार आने वाले बुजुर्ग जरूर करवाएं कोरोना टेस्ट : डा. चोपड़ा
बाजार आने वाले बुजुर्ग जरूर करवाएं कोरोना टेस्ट : डा. चोपड़ा

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि जिले में महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रिज मैदान पर मोबाइल वैन द्वारा कोरोना टेस्ट लेने शुरू किए हैं। इसमें खासतौर पर बुजुर्गों और जो पहले से गंभीर बीमारी शुगर, बीपी, सांस लेने में तकलीफ के मरीजों के लिए सुविधा शुरू की है। इसलिए लोगों से आग्रह है कि कोरोना टेस्ट करवाएं।

उन्होंने कहा कि शिमला के अधिकतर दुकानदार बुजुर्ग हैं। दुकान में भी दिन में सैकड़ों लोग आते हैं। इससे कोरोना होने का खतरा उन्हें भी बढ़ जाता है। इसलिए उन लोगों से भी स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि वे लोग भी टेस्ट करवाएं क्योंकि दिन प्रतिदिन महामारी बढ़ रही है। इससे लोगों को आसानी से बचाया जा सके, क्योंकि कोरोना उस स्थिति में ज्यादा फैलता है, जब लोगों को पता नहीं होता है कि उन्हें कोरोना है। इस दौरान वे ज्यादा लोगों से मिलते हैं। यदि समय पर ही लोगों को पता चल जाए कि उन्हें कोरोना है तो वे खुद का इलाज समय पर कर सकेंगे। लोग कोरोना के नाम से डरते हुए टेस्ट करवाने में देरी करते हैं। इसका भी लोगों को नुकसान होता है। इससे आम लोगों को बचाने के लिए विभाग की टेस्ट की मुहिम सफल रहेगी। कोरोना से बचने के लिए लोगों को विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का ध्यान रखना चाहिए। मास्क का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने वाले स्थानों से भी परहेज करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी