एनएसयूआइ रामपुर ने मांगें मनवाने के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रामपुर बुशहर रामपुर महाविद्यालय की एनएसयूआइ इकाई ने कैंपस अध्यक्ष सूरज जो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:28 PM (IST)
एनएसयूआइ रामपुर ने मांगें मनवाने के लिए किया प्रदर्शन
एनएसयूआइ रामपुर ने मांगें मनवाने के लिए किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर महाविद्यालय की एनएसयूआइ इकाई ने कैंपस अध्यक्ष सूरज जोंगा की अध्यक्षता में सोमवार को पुराने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों की समस्या को एनएसयूआइ रामपुर समय-समय पर स्थानीय प्रशासन व सरकार के समक्ष रखती रही है, लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यदि अब भी छात्रों की मांगों की अनदेखी की गई तो आने वाले समय में और ज्यादा उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे।

छात्रों की मुख्य मांगों में कोरोना महामारी के चलते राहत के तौर पर स्कूल कॉलेज के छात्रों की कम से कम छह महीनों की फीस सरकार माफ करे, कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन समस्या निवारण पोर्टल खोले जाएं, प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को पिछले परफॉर्मेस के आधार पर प्रमोट किया जाए, विश्वविद्यालय द्वारा पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए मेरिट के बजाय प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाए, रामपुर महाविद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षक पदों को जल्द भरा जाए व स्थायी प्रिसिपल की भी नियुक्ति की जाए, ऑनलाइन कक्षाएं स्थायी रूप से शुरू की जाएं और महाविद्यालय रामपुर से छात्रों का विवरण लिया जाए कि कितने छात्रों को ऑनलाइन कक्षा के लिए जोड़ा गया है। इकाई के सदस्यों द्वारा एक रैली का आयोजन कॉलेज से लेकर चौधरी अड्डा तक किया गया। इसकी लिखित जानकारी मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और कुलपति को भी दी गई है। इस प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता, नगर परिषद अध्यक्षा सुमन घागटा, पवन चौहान, अश्वनी शर्मा, एनएसयूआइ उपाध्यक्ष नुतेश वर्मा, सुरुचि, मुनीश शर्मा, निधि मेहता, मंटू, राहुल, तरूण कायथ, निशांत शर्मा व निकिता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी