खाली जगह पर अब वाहन हुए पार्क

सुनील ग्रोवर ठियोग बस अड्डा ठियोग से पेट्रोल पंप तक प्रशासन ने आम जनता की सुविधा के लिए बनी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:51 PM (IST)
खाली जगह पर अब वाहन हुए पार्क
खाली जगह पर अब वाहन हुए पार्क

सुनील ग्रोवर, ठियोग

बस अड्डा ठियोग से पेट्रोल पंप तक प्रशासन ने आम जनता की सुविधा के लिए बनी जगह पर बैठे तहबाजारियों को सोमवार को कार्रवाई करते हुए खदेड़ दिया था। लेकिन मंगलवार को उस खाली की गई जगह पर गाड़ियों के पार्क होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने खाली जगह पर मंगलवार सुबह से ही गाड़ियां पार्क कर दीं, जिससे स्कूली बच्चे और राहगीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने के लिए मजबूर हुए।

कुछ समय पहले सड़क पर टारिग की गई थी जिसके बाद सड़क से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार तेज हुई है। इस जगह पर दो निजी स्कूल हैं, जिनमें सैकड़ों विद्यार्थी सड़क पार करते हैं। लेकिन अब गाड़ियां पार्क होने के कारण स्कूल पहुंचने वाले अभिभावकों और विद्यार्थियों को सड़क पर चलने पर मजबूर होना पड़ा।

गत सप्ताह रामपुर में पुलिस थाना के समीप सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े होने की वजह से संकरी सड़क के कारण परिवहन निगम की बस की चपेट में स्कूल का छात्र आ गया था। हैरानी की बात है प्रशासन इन सभी मामलों से भी सबक लेता नजर नहीं आ रहा है। तहबाजारियों में प्रशासन के खिलाफ रोष

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहबाजारी लगाने वाले लोगों में प्रशासन की कार्रवाई के बाद रोष है। उनका कहना है कि उसी जगह पर गाड़ियां पार्क हुई हैं जहां वह बैठकर अपना रोजगार चलाते थे। आम जनता को पैदल चलने की जगह की कमी से निपटने के लिए प्रशासन ने उन्हें हटाया है लेकिन समस्या तो पहले की तरह बनी हुई है। जनता की सहभागिता के बिना फुटपाथ बनने की संभावना कम

प्रशासन ने कई साल से तहबाजारियों की समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन उसी जगह गाड़ियों के पार्क होने के बाद प्रशासन की पहल पर पानी फिरता नजर आ रहा है। प्रशासन ने यह जगह आम जनता के पैदल चलने के खाली करवाई थी लेकिन जनता की सहभागिता के बिना फुटपाथ बनवाने की योजना खटाई में पड़ सकती है। रिफ्लेक्टर लगाने से रुक सकती है सड़क किनारे की पार्किंग

सड़क किनारे पार्किग की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यदि रिफ्लेक्टर लगा देता है तो इस जगह पर गाड़ी पार्क करने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। रिफ्लेक्टर लगाने के बाद इस जगह पर कोई तहबाजारी भी नहीं लगा पाएगा। विभाग जब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान निकालता है तब तक रिफ्लेक्टर लगा देने चाहिए।

chat bot
आपका साथी