नो मास्क नो सर्विस के पंफलेट दुकानों में लगाएं व्यापारी

कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रशासन ने दुकानों में नो मास्क नो सर्विस ककेपंफलेट लगाने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:04 PM (IST)
नो मास्क नो सर्विस के पंफलेट दुकानों में लगाएं व्यापारी
नो मास्क नो सर्विस के पंफलेट दुकानों में लगाएं व्यापारी

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। वीरवार को एसडीएम कार्यालय रामपुर में बैठक कर बचाव पर चर्चा की गई। प्रशासन ने निर्देश दिए कि सभी व्यापारी अपनी दुकान में नो मास्क नो सर्विस का बोर्ड लगाएं और सभी मास्क लगाकर रखें। अब प्रशासन व पुलिस विभाग बाजार का प्रतिदिन निरीक्षण कर चालान करेंगे।

व्यापार मंडल ने आग्रह किया है कि सभी व्यापारी व उनके कर्मचारी मास्क पहनकर रखें और ग्राहक को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। अगर किसी व्यापारी या उनके किसी कर्मचारी ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है तो वह बिना आधार कार्ड के भी पीएचसी रामपुर में वैक्सीन लगवा सकता है। इसके अलावा यदि आसपास में कोई भी व्यक्ति जिसने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है वह भी पीएचसी में जाकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकता है। कोरोना वायरस के नए संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, अपने प्रतिष्ठान में अनावश्यक भीड़ से बचने और सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। दुकान में आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है और लंबे समय से मामले आने कम भी हुए हैं, लेकिन नए वैरिएंट से बचने के लिए सभी को एहतियात बरतने की अधिक आवश्यकता है।

- विवेक शर्मा, व्यापारी। प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए ही निर्देश दे रहा है। इसे सभी को मानना चाहिए। संक्रमण का खतरा अभी तक कम नहीं हुआ है। यदि लापरवाही जारी रही या दोबारा से लाकडाउन जैसी स्थिति बनी तो दिक्कत हो सकती है।

महावीर सिंह, व्यापारी। वह अपनी ओर से आज भी पूरी सुरक्षा के साथ ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं। सफाई का ध्यान रखा जा रहा है, हर आने वाले ग्राहक को मास्क पहनने का निवेदन किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से दिए जा रहे निर्देश का सभी को पालन करना अनिवार्य है।

- भीम सिह, इंडोबीन कैफे के मालिक।

chat bot
आपका साथी