पहले नवरात्र पर मंदिरों में नियमों का पालन करते पहुंचे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता शिमला शहर में नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई लेि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:10 PM (IST)
पहले नवरात्र पर मंदिरों में नियमों का पालन करते पहुंचे श्रद्धालु
पहले नवरात्र पर मंदिरों में नियमों का पालन करते पहुंचे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। मंदिर कमेटियों ने भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरी तैयारी कर रखी थी। मंदिर के आने और जाने के दोनों रास्ते अलग-अलग बनाए गए हैं। मुख्य द्वार पर ही एक व्यक्ति शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए हिदायत जारी कर रहा है। मास्क सही से न लगे होने पर उसे सही करने की हिदायत भी दे जा रही है।

शहर में कालीबाड़ी मंदिर से लेकर मिडल बाजार के शिव मंदिर में यही स्थिति थी। तारादेवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था कर रखी है। इसी तर्ज पर मंदिर के कर्मचारियों से लेकर पुजारियों को भी संक्रमण से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शिमला के राम मंदिर में सुबह कार्यक्रम शुरू हो गए। राम मंदिर से लेकर गंज मंदिर में नवरात्र पर श्रद्धालु पहुंचे। शहर के लोगों की भजनों से खुली नींद

शहर के लोगों की नींद मंगलवार को सुबह भजनों से खुली। राम मंदिर सोसायटी ने सुबह साढ़े छह बजे ही प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान मंदिर के पुजारियों के साथ स्थानीय महिलाएं और पुरुष शामिल थे। प्रभात फेरी के दौरान ही श्रद्धालुओं का जत्था राम मंदिर से होते हुए लोअर बाजार और मालरोड तक पहुंचा। जत्था मालरोड से फिर भजन-कीर्तन करते हुए राम मंदिर पहुंचा। गंज मंदिर में शाम के समय 108 दीये जलाकर नवरात्र की पूजा की गई। तारादेवी मंदिर में रहेगी विशेष व्यवस्था

नवरात्र के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ श्रद्धालुओं की तारादेवी मंदिर में रहती है। यहां पर अवकाश के दिन लोगों की भीड़ इतनी हो जाती है कि वाहनों की आवाजाही तक बंद करनी पड़ती है। इस स्थिति से निपटने के लिए शीघ्र ही जिला प्रशासन की ओर से बैठक कर रामनवमी व अष्टमी के लिए प्लान तैयार किया जाना प्रस्तावित है।

chat bot
आपका साथी