जन औषधि केंद्र से 25 रुपये वाला एन-95 मास्क गायब

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:30 PM (IST)
जन औषधि केंद्र से 25 रुपये वाला एन-95 मास्क गायब
जन औषधि केंद्र से 25 रुपये वाला एन-95 मास्क गायब

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) के मुहाने पर स्थित भारतीय जन औषधि केंद्र गरीबों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए खुला है, लेकिन कोरोना संकट में यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में माना जा रहा है कि दो मास्क लगाने वाले अधिक सुरक्षित रहेंगे। संक्रमण से बचने में एन-95 मास्क अधिक कारगर है। लेकिन जन औषधि केंद्र में 25 रुपये मूल्य का एन-95 मास्क उपलब्ध नहीं है। मार्च से इस बड़े अस्पताल में यह मास्क उपलब्ध ही नहीं हैं। इसी तरह से कमला नेहरू अस्पताल व दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भी एन-95 मास्क उपलब्ध नहीं हैं। जिला शिमला के तहत छह केंद्र लोगों की सुविधा के लिए खोले गए हैं।

इसी तरह से कांगड़ा स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य शहरों में भी सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर जन औषधि केंद्र खुले हैं। प्रदेश में कुल 56 ऐसे केंद्र खुले हैं। इनमें सरकारी अस्पतालों में 13 और 43 केंद्र निजी क्षेत्र में खुले हैं। इस केंद्रों में मरीजों को करीब 70 फीसद सस्ती दवाएं मिलती थी। अब सर्जिकल सामान के साथ दवाओं की संख्या 800 तक पहुंच गई है। वहीं आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए मास्क तो मिलने चाहिए। यदि सस्ते मास्क नहीं हैं तो इस बारे में जन औषधि केंद्र के मालिक को निर्देश दिए जाएंगे। केंद्र के कर्मी खुद अस्पताल के मास्क लगाते हैं

एन-95 मास्क की उपलब्धता का पता लगाने के लिए आइजीएमसी में स्थित जन औषधि केंद्र के कर्मियों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि एन-95 मास्क खत्म हो चुके हैं। वह खुद आइजीएमसी से मास्क लेकर लगाते हैं। केंद्र के मालिक विकास थापर का कहना था कि कुछ समय पहले मास्क खत्म हुए हैं। कोविड-19 की गंभीर स्थिति के कारण इनकी सप्लाई बाधित हुई है। 60 रुपये वाला मास्क उपलब्ध

टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र चलाने वाले किशोर राणा ने कहा कि उनके पास 60 रुपये मूल्य का एन-95 मास्क तो है, मगर 25 रुपये वाला नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन में सप्लाई आ जाएगी। बाजार में 60 से 160 रुपये तक कीमत

शिमला में दवा विक्रेताओं की दुकानों पर यह मास्क 60 रुपये से 160 रुपये तक की कीमत के मौजूद हैं। सबसे कम मूल्य का एन-95 मास्क साठ रुपये चुकाने के बाद खरीदा जा सकता है। अधिक गुणवत्ता के मास्क का मूल्य बढ़ता चला जाता है।

chat bot
आपका साथी