बर्फबारी से निपटने के लिए खाका तैयार

राजधानी शिमला में सर्दी की आहट के साथ ही बर्फबारी से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:22 PM (IST)
बर्फबारी से निपटने के लिए खाका तैयार
बर्फबारी से निपटने के लिए खाका तैयार

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में सर्दी की आहट के साथ ही बर्फबारी से निपटने के इंतजाम की चर्चा शुरू हो जाती है। बुधवार को मौसम के करवट लेते ही नगर निगम प्रशासन ने इसका पूरा खाका तैयार किया है। इसके मुताबिक शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इस प्लान के तहत बर्फबारी के दौरान सड़कों और रास्तों को साफ करने का काम किया जाना है।

निगम प्रशासन ने इस बार बर्फबारी से निपटने के लिए आवश्यक मशीनरी व अतिरिक्त मजदूरों को किराये पर लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है। इसका टेंडर अवार्ड कर जल्द ही संवेदनशील स्थानों पर रेत डालने का फैसला लिया है। निगम के पास फिलहाल 120 मजदूर ही अपने हैं। इन्हें हर साल सड़कों से बर्फ हटाने के काम में लगा दिया जाता है। इसके अलावा निगम 100 से 150 अतिरिक्त मजदूर किराये पर लेता है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश

प्रशासन की ओर से सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बर्फबारी से निपटने को लेकर विभागों को अपने स्तर पर पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दो रोबोट सहित करीब छह से ज्यादा जेसीबी किराये पर ली जानी प्रस्तावित हैं। प्रशासन ने शहर के अस्पतालों की सड़कों से सबसे पहले बर्फ हटाने का फैसला लिया है। साथ ही वार्ड स्तर पर रोगी वाहन लायक सड़कों को पहले बहाल किया जाएगा। विभागों को एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

निगम प्रशासन ने इसी सप्ताह शहर के कोल्ड जोन कहे जाने वाले क्षेत्रों में रेत एकत्र करने के निर्देश भी दिए हैं। बर्फबारी के दौरान रेत से सड़कों पर पड़ी फिसलन को कम किया जा सके। नगर निगम प्रशासन ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर पूरे प्रबंध कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी दिए हैं। बर्फबारी से निपटने के लिए निगम ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां कर ली हैं। शहर के सभी अस्पतालों की सड़कों व रोगी वाहन लायक बनी सड़कों से प्राथमिकता के आधार पर बर्फ हटाई जाएगी। संबंधित विभागों को सतर्क रहने के साथ ही मशीनरी व मजदूरों के लिए टेंडर कर दिए हैं।

आशीष कोहली, आयुक्त नगर निगम शिमला।

chat bot
आपका साथी