एमफिल की छात्रा की 26 साल में बनी जिला परिषद सदस्य

जागरण संवाददाता शिमला जिला शिमला के कसुपम्टी विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड बल्देयां स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:49 PM (IST)
एमफिल की छात्रा की 26 साल में बनी जिला परिषद सदस्य
एमफिल की छात्रा की 26 साल में बनी जिला परिषद सदस्य

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला शिमला के कसुपम्टी विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद वार्ड बल्देयां से रीना ने जीत हासिल की है। दो नवंबर 1994 को जन्मी रीना ने महज 26 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। पहली बार राजनीति में कदम रखने वाली रीना उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। रीना हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र विषय में एमफिल कर रही हैं। पहली बार चुनाव लड़ने वाली रीना ने 5858 मत प्राप्त किए हैं। रीना पढ़ाई के साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आई हैं। लोगों की समस्याएं हल करवाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। पिता भी रह चुके हैं उपप्रधान

रीना कहती हैं कि उनके पिता ओगली से उपप्रधान रहे हैं। पिता की समाज सेवा भावना को देखकर उन्हें भी समाज सेवा की भावना जागी और इस बार जिला परिषद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। मेरी जीत जनता के विश्वास की जीत हैं और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। ये रहेंगी प्राथमिकताएं

रीना ने कहा कि वार्ड के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की तैनाती, स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों को भरवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा क्षेत्र के विकास करने के लिए वह राजनीति में आई हैं। रीना कहती हैं कि उनके वार्ड के तहत बहुत सी मुलभूत सुविधाओं की कमी है। कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां पर अभी तक सड़कें नहीं बन पाई हैं। उन क्षेत्रों तक सड़कें पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा। सरकार के समक्ष लोगों की समस्याएं उठाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी