और कुशल बनेंगे कारीगर व बुनकर

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के बीच ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:48 PM (IST)
और कुशल बनेंगे कारीगर व बुनकर
और कुशल बनेंगे कारीगर व बुनकर

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के बीच हुआ एमओयू

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के बीच हस्तशिल्प और हथकरघा के क्षेत्र में कारीगरों व बुनकरों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (एमओयू) किया गया। कौशल विकास निगम की प्रबंध निदेशक कुमद सिंह और राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के महाप्रबंधक योगेश गुप्ता ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

प्रबंध निदेशक कुमद सिंह ने बताया कि संकल्प के तहत राज्य विशिष्ट कला और शिल्प के कौशल उन्नयन, डिजाइन और विपणन से संबंधित प्रयासों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। प्रदेश में हथकरघा उद्योग में रोजगार के अपार अवसर हैं। यह कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम इस क्षमता का विकास करने में मददगार साबित होगा। इस संबंधी कोर्स की अवधि छह माह से एक साल तक है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य के 200 कारीगरों और बुनकरों को निश्शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता कौशल विकास निगम की ओर से प्रदान की जाएगी। राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम प्रशिक्षण कार्यक्रमों को लागू और समन्वित करेगा। इस अवसर पर कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक डा. सुनील ठाकुर और निगम के सेक्टर विशेषज्ञ कपिल भारद्वाज भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी