मेडिकल, डेंटल व नर्सिग कॉलेजों पहली से शुरू होंगी कक्षाएं

राज्य ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में पहली दिसंबर से मेडिकल डेंटल व नर्सिंग कॉलेज में प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:22 PM (IST)
मेडिकल, डेंटल व नर्सिग कॉलेजों पहली से शुरू होंगी कक्षाएं
मेडिकल, डेंटल व नर्सिग कॉलेजों पहली से शुरू होंगी कक्षाएं

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में पहली दिसंबर से मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेज में पहली दिसंबर से कक्षाएं शुरू होगी । इस दौरान सौ फीसद स्टाफ की उपस्थिति रहेगी। साथ ही विद्यार्थियों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ अभिभावकों से लिखित में सहमति पत्र लाना होगा।

पहली दिसंबर से प्रथम व अंतिम वर्ष की कक्षाएं, जबकि अन्य सत्र की कक्षाएं सात दिसंबर से आरंभ होंगी। यह जानकारी स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने माना कि कोरोना फैलने की ढिलाई में आम लोगों के साथ सरकारी तंत्र की भी खामी रही है।

कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार पूरी तरह से सक्षम है और इनसे निपटने की व्यवस्था की जा रही है। तीन नए कोविड अस्पताल बना रहे

प्रदेश में कोविड के मरीजों के लिए तीन नए कोविड अस्पताल, जिनमें कुल्लू में 50 बिस्तर, शिमला के रामपुर खनेरी में 20 बिस्तर और रोहडू में 40 बिस्तर की व्यवस्था होगी । इसमें आक्सीजन सहित अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। यह पहली दिसंबर से कार्य करना शुरू कर देंगे। कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की कोई कमी नहीं है और आक्सीजन की भी पर्याप्त सुविधा है। कोविड मरीजों के लिए अब 75 एंबुलेंस की व्यवस्था

कोविड मरीजों को अस्पताल लाने के लिए अब 108 एंबुलेंस सेवा की 75 एंबुलेंस की व्यवस्था की है, इससे पहले 45 ही थीं। कांगड़ा, मंडी और शिमला जिले के लिए दस-दस अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। इनकी मानटिरंग आदि की व्यवस्था धर्मपुर से ही होगी। धर्मशाला और डीडीयू शिमला में बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी आई थी पर अब कोई दिक्कत नहीं है। डीडीयू मे अतिरिक्त 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा दिए हैं और धर्मशाला में भी 100 अतिरिक्त सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए हैं। वीडियो वायरल जिसमें मरीजों को दो घंटे देर से आईजीएमसी रेफर करने का मामला आया है उसमें कार्रवाई होगी। मेकशिफ्ट अस्पताल 15 दिसंबर से कार्य करेंगे शुरू

मेकशिफ्ट अस्पताल यानी फैब्रिकेटेड अस्पताल 15 दिसंबर से कार्य शुरू कर देंगे। शिमला, टांडा और नालागढ़ में इनका निर्माण किया जा रहा है। कंपनी ने नोएडा में फैब्रिकेटिड शीट व अन्य का निर्माण कर दिया है। हिम सुरक्षा योजना में 90000 की स्कैनिग

प्रदेश में 25 नवंबर से आरंभ किए गए हिम सुरक्षा योजना के तहत 8000 टीमों ने 90,000 लोगों की स्कैनिग दी है। डाटा खंगाला जा रहा है कि कितने लोगों में गंभीर बीमारियों व कोरोना के लक्षण हैं।

chat bot
आपका साथी