टुटू वार्ड में दो सड़कों को मंजूरी

नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल व डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान ने शि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:10 PM (IST)
टुटू वार्ड में दो सड़कों को मंजूरी
टुटू वार्ड में दो सड़कों को मंजूरी

जागरण संवाददाता, शिमला : नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल व डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान ने शनिवार को राजधानी के टुटू वार्ड का दौरा किया। इस दौरान टुटू वार्ड में दो सड़कों को मंजूरी दी गई। टुटू बाजार से लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए विजयनगर तक एंबुलेंस योग्य सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके बनने से क्षेत्र के 300 से अधिक मकान सड़क की सुविधा से जुड़ जाएंगे। वहीं, टुटू से बडैहरी को जाने वाले पुराने रास्ते पर भी सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके बनने के बाद लोगों को सुबह-शाम सैर के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा।

उन्होंने वार्ड में बन रहे पार्क के काम को जल्द पूरा करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में अन्य स्थानों पर जहां भी पार्क बन सकते हैं, वहां के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। वार्ड में बन रही पार्किंग के काम को दोबारा शुरू करने के लिए भी कहा है। वार्ड में काउंसलर के ऑफिस को चौक के साथ बनाने का फैसला लिया है। इससे लोगों को पार्षद से मिलने व निगम से जुड़े अन्य कार्यों को करवाने की सुविधा यहां मिलेगी। टुटू चौक पर स्मार्ट सिटी के तहत नई वर्षाशालिका बनाने की योजना है। साथ ही वार्ड में सफाई से लेकर अन्य कार्य करने का प्रस्ताव भी तैयार किया जाएगा। वार्ड में जिन स्थानों पर रास्तों का निर्माण करने की मांग आई थी, उसे मेयर व डिप्टी मेयर ने पूरा करने का आश्वासन दिया है। इन मौके पर के साथ निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी