शिमला में वीकेंड पर 80 फीसद आक्युपेंसी

पहाड़ों की रानी शिमला में अब फिर से पहले जैसी रौनक लौट आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:16 PM (IST)
शिमला में वीकेंड पर 80 फीसद आक्युपेंसी
शिमला में वीकेंड पर 80 फीसद आक्युपेंसी

जागरण संवाददाता, शिमला : पहाड़ों की रानी शिमला में अब फिर से पहले जैसी रौनक लौट आई है। पर्यटक परिवार व दोस्तों के साथ शिमला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरोना महामारी से बेखौफ होकर लोग पहाड़ों के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। वीकेंड के अलावा अब बाकी दिनों में भी सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। इससे होटल सहित पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।

रविवार को दिनभर रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों की चहलपहल रही। इसके अलावा शिमला में रिज पर घोड़ा संचालकों का कारोबार बढ़ने लगा है। घोड़ा संचालक सैलानियों को घुड़सवारी करवा कर पैसे कमा रहे हैं। वहीं गुब्बारे बेचने वालों की भी आमदनी बढ़ने लगी है। गुब्बारे बेचने वाले लोग रिज व मालरोड सहित लक्कड़बाजार में घूमते हुए पर्यटकों के बच्चों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से आकर्षित करते नजर आए। इसके अलावा शिमला में ढाबा कारोबारियों का काम भी बढ़ गया है। शिमला में सैलानियों के आने से वीकेंड पर खासतौर पर होटल, ढाबों और रेस्तरां में काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। होटल संचालक बरत रहे एहतियात

पर्यटक कोरोना संबंधी जारी किए गए दिशानिर्देश का पालन करते हुए शिमला पहुंच रहे हैं। होटल कारोबारियों ने आक्युपेंसी बढ़ने से राहत की सांस ली है। शिमला होटल एसोसिएशन के सलाहकार हरनाम कुकरेजा का कहना है कि होटल कारोबार डेढ़ साल से मंदी की मार झेल रहा है। अब आक्युपेंसी बढ़ने से कारोबार बढ़ने की उम्मीद जगी है। कोरोना के खतरे के मद्देनजर होटलों में पर्यटकों के रहने और खाने-पीने को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है। गर्मी से राहत पाने पहुंचते हैं पर्यटक

मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक 12 महीने शिमला का रुख करते हैं। बरसात के दिनों में शिमला की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। ऐसे में लोग आनलाइन बुकिग कर शिमला सहित अन्य रमणीय स्थानों में घूमने के लिए परिवार व दोस्तों सहित पहुंचते हैं। जाखू, तारादेवी और कालीबाड़ी मंदिर में पर्यटकों ने टेका माथा

रविवार को पर्यटक शिमला सहित नारकंडा, कुफरी, फागू सहित नालदेहरा घूमने पहुंचे। वहीं शिमला में पर्यटकों ने जाखू रोपवे से आवाजाही भी की। रविवार को पर्यटक काफी संख्या में जाखू, तारादेवी और संकटमोचन सहित कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी