सस्ती मिलेगी दाल, चावल मिलेंगे अधिक

महंगाई की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:30 PM (IST)
सस्ती मिलेगी दाल, चावल मिलेंगे अधिक
सस्ती मिलेगी दाल, चावल मिलेंगे अधिक

यादवेन्द्र शर्मा, शिमला

महंगाई की मार झेल रहे हिमाचल के 18.90 लाख राशनकार्ड धारकों को कुछ राहत मिली है। उन्हें सस्ते राशन के डिपो में दिसंबर में मलका मसर की दाल 20 से 27 रुपये सस्ती मिलेगी। राशनकार्ड धारकों को दिसंबर में 500 ग्राम आटा व 500 ग्राम चावल अतिरिक्त मिलेंगे।

राशनकार्ड धारकों को नवंबर में 13 किलोग्राम आटा 9.30 रुपये प्रति किलो मिल रहा था। अब उन्हें 13 किलो 500 ग्राम आटा मिलेगा। चावल छह किलो 500 ग्राम (10 रुपये प्रति किलो) मिलेंगे। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राशन की आपूर्ति शुरू कर दी है। मलका मसर की दाल सभी कार्डधारकों को सस्ती मिलेगी जबकि दालों के दाम में कोई अंतर नहीं आया है। राशनकार्ड धारकों को प्रति राशनकार्ड तीन दालें सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मलका मसर का दाम

श्रेणी,पहले दाम,अब दाम,अंतर

गरीब परिवार,66,46,20

एपीएल,82,56,26

आयकरदाता,106,79,27

(दाम रुपये प्रति किलो) मार्च तक मिलेगा गरीब परिवारों को पांच किलो मुफ्त राशन हिमाचल में गरीबों की श्रेणी में शामिल 6.80 लाख राशनकार्ड धारकों को मुफ्त पांच किलो राशन मिलना अगले साल मार्च तक जारी रहेगा। पहले यह राशन नवंबर तक दिया जाना था। राशनकार्ड के प्रति सदस्य को तीन किलो आटा और दो किलो चावल मुफ्त दिए जा रह हैं। यह व्यवस्था कोरोना काल के दौरान शुरू की गई थी जिससे लोगों को कुछ मदद मिले। कम हो सकते हैं सरसों तेल के दाम प्रदेश में राशन के डिपो में उपलब्ध करवाए जा रहे सरसों तेल के दाम और कम हो सकते हैं। पांच दिसंबर को सरसों तेल के दाम को लेकर निविदाएं खुलेंगी। इसके बाद दाम कम होने की उम्मीद है। डिपुओं में गरीबों की श्रेणी में शामिल परिवारों को 147 रुपये, एपीएल को 167 रुपये और आयकरदाताओं को 193 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी