फसल बीमा का पात्र तक लाभ पहुंचाने के लिए बनाएं योजना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने जिला शिमला की दिशा की बैठक की अध्यक्षता की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 04:07 PM (IST)
फसल बीमा का पात्र तक लाभ
पहुंचाने के लिए बनाएं योजना
फसल बीमा का पात्र तक लाभ पहुंचाने के लिए बनाएं योजना

जागरण संवाददाता, शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने जिला शिमला की दिशा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए योजना तैयार करें। बैठक में 20 बिदुओं पर चर्चा की गई। सुरेश कश्यप शिमला में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में लोक निर्माण विभाग ने अपने कार्यो का ब्योरा दिया।

सांसद सुरेश कश्यप ने अधिकारियों को सड़कों व पुलों से लेकर अन्य कार्यो की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने 2017-18 के 10 प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए, जिन पर काम शुरू नहीं हो सका है। कई काम 2013-14 के भी अभी तक पूरे नहीं हुए। बैठक में कहा कि सभी कार्य जो चल रहे हैं उनके दस्तावेज तुरंत भेजें। कई कार्यो में ठेकेदारों की माली हालत खराब होने के चलते ठेकेदार बदलने पड़े हैं। घरों से लेकर लोगों के लिए खतरा बने पेड़ों को जल्द हटाने पर भी चर्चा हुई। इसमें निर्देश दिए कि एसडीएम जल्द ही इन मसलों पर फैसला लें, इससे लोगों को नुकसान से बचाया जा सकेगा। हर विभाग की समीक्षा की, अधिकारियों की लगाई क्लास

बैठक में जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने अपना ब्योरा रखा। 2022 में हर घर को नल लगाने से लेकर कृषि विभाग ने अपने कामों से अवगत करवाया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टूटू का काम जल्द शुरू करने पर फैसला लिया। इसमें जो भी समस्याएं आ रही हैं इसे दूर करने के निर्देश दिए। शिमला में आयुष्मान भारत में अभी तक 8,322 लाभार्थियों को लाभ मिला है। उद्योग विभाग ने 9595 को दिलाया रोजगार

उद्योग विभाग ने बताया कि 9595 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। सीए स्टोर के बारे में बताया गया कि 14 स्टोर बन चुके हैं जिसमें 52,843 मीट्रिक टन की कैपेसिटी है। औद्योगिक विकास स्कीम के तहत 304 करोड़ का निवेश होगा। किसान संपदा स्कीम के तहत दो सीए स्टोर और बन रहे हैं। बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सांसद सुरेश कश्यप का स्वागत अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना ने किया। बैठक में विधायक राकेश सिघा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सचिन कंवल, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रा प्रभा नेगी, महापौर शिमला सत्या कौंडल, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली व 29 विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी