लोगों में बढ़ी जागरूकता, रिज मैदान से भीड़ गायब

जागरण संवाददाता शिमला सैलानियों से सराबोर रहने वाला रिज मैदान कोरोना क‌र्फ्यू के चलते स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:12 PM (IST)
लोगों में बढ़ी जागरूकता, रिज मैदान से भीड़ गायब
लोगों में बढ़ी जागरूकता, रिज मैदान से भीड़ गायब

जागरण संवाददाता, शिमला : सैलानियों से सराबोर रहने वाला रिज मैदान कोरोना क‌र्फ्यू के चलते सुनसान नजर आ रहा है। अभी यहां से मात्र जरूरी सेवाओं से संबंधित लोग आवाजाही कर रहे थे। चिलचिलाती धूप के बीच खाली पड़े रिज मैदान पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखे। हालत यह थी कि आवश्यक सामान बेचने वाले दुकानदार भी ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए।

शहरवासी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए समझदारी दिखा रहे हैं और बेहद कम लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। मालरोड पर भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। जरूरी सामान की दुकानें सुबह से लेकर दोपहर एक बजे तक ही खोली गई। फलों, सब्जियों व राशन सहित रोजमर्रा की खरीदारी के लिए दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई। हालांकि दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी बनी रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए शिमला पुलिस के कर्मचारी जगह-जगह तैनात किए गए हैं जो लोगों पर नजर बनाए हुए थे। बसें न चलने से सुबह नौ बजे के बाद खरीदारी के लिए निकल रहे लोग

शिमला में यातायात सुविधा बंद होने के कारण लोग नौ बजे ही घर से जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाहर निकलना शुरू हो गए थे। वहीं बाजार में आवश्यक सुविधाओं वाली दुकानें भी 10 बजे से पहले खुल रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि दूध, पनीर सहित ब्रेड की सप्लाई सुबह जल्दी आ जाती है इसलिए दुकानें भी जल्दी खोल दी जाती हैं। बाजार में इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ कर सभी शारीरिक दूरी का पालन करते नजर आए। शहर की सड़कों पर भी रविवार को वाहनों की काफी कम आवाजाही रही। आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन ही आवाजाही कर रहे थे। जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मी

शिमला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें तैयार की हैं। ये टीमें दुकानें तय समय में बंद करवाने में सहायक होती हैं। जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मी दोपहर एक बजे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घर की ओर रुख करने को कहते हैं। साथ ही दुकानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश देते हैं।

chat bot
आपका साथी