नियम ताक पर रख बसों में भरी जा रहीं सवारियां

जागरण संवाददाता शिमला शहर के लक्कड़बाजार बस स्टैंड में नेरवा करसोग और ठियोग की आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 03:13 PM (IST)
नियम ताक पर रख बसों में भरी जा रहीं सवारियां
नियम ताक पर रख बसों में भरी जा रहीं सवारियां

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर के लक्कड़बाजार बस स्टैंड में नेरवा, करसोग और ठियोग की ओर जाने के लिए तीन बसें सवारियों के इंतजार में खड़ी थीं। कंडक्टर सवारियों को बुलाने के लिए आवाजें लगा रहे थे। अभी इन बसों में गिने-चुने लोग बैठे थे। एकाएक संजौली की ओर से आई एक निजी बस रुकी और सवारियां उतरने लगीं।

इसके बाद लोग अपने गंतव्य की ओर जाने वाली बसों की ओर बढ़ने लगे। इसके बाद बस स्टैंड पहुंची निजी टैक्सियों व पुराना बस स्टैंड की ओर से आने वाली बसों से और सवारियां उतरीं। थोड़ी ही देर में नेरवा व चौपाल जाने वाली बस में 50 फीसद सीटें भर गई। बस की सीटें पूरी भरने की लालसा में कंडक्टर अभी भी सवारियां बुलाने में लगा रहा। इसके बाद 70 फीसद सीटें भर जाने पर बस रवाना हुई। इसी प्रकार बाकी रूटों पर जाने वाली अन्य बसों में 70 से 80 फीसद सीटें भर रही थीं और वे गंतव्य की ओर बढ़ीं। सरकार ने 50 फीसद सवारियों के साथ बसें चलाने का दिया है आदेश

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते 50 फीसद क्षमता के आधार पर बसें चलाने का निर्देश दिया है लेकिन बस ऑपरेटर मुनाफे के चक्कर में नियमों को ताक पर रखते हुए सवारियां भरते नजर आते हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देश का उल्लंघन हो रहा है। भीड़ से संक्रमण बढ़ने की आशंका

शिमला में सरकारी दफ्तरों में शनिवार के दिन वर्क फ्रॉम होम होने के कारण अधिकांश लोग शहर से गांव की ओर रुख करते हैं, इसलिए शाम के समय शहर के आसपास क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में कोरोना के संक्रमण के बढ़ने की आशंका और बढ़ जाती है। ठंड बन रही लोगों की परेशानी

लक्कड़बाजार में सवारियां ठंड से परेशान होकर पहले से भरी हुई बस में सवार होकर जाना ठीक समझती हैं। शिमला में इन दिनों सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लक्कड़बाजार में दोपहर 12 बजे तक धूप न आने के कारण सवारियों को ठंड के बीच खड़े रहकर बसों का इंतजार करना होता है।

chat bot
आपका साथी