हिमाचल में निवेश करेंगी कुवैत की कंपनिया

कुवैत के राजदूत ने कहा कि वह हिमाचल में बुनियादी ढांचे और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश के इच्छुक हैं।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 12:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 12:09 PM (IST)
हिमाचल में निवेश करेंगी कुवैत की कंपनिया
हिमाचल में निवेश करेंगी कुवैत की कंपनिया

शिमला, राज्य ब्यूरो। कुवैत ने हिमाचल प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू ने नई दिल्ली में कुवैत के राजदूत जसीम अल नजीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 26 व 27 सितंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के बारे में बताया। कुंडू ने कुवैत के राजदूत को इस प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट के बारे में अवगत करवा अपने देश के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। दूतावास से कुवैत की प्रमुख निजी और सार्वजनिक कंपनियां से हिमाचल में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा।

कुवैत के राजदूत ने कहा कि उनका देश भी हिमाचल के साथ साझेदारी के लिए तत्पर है। वह प्रदेश में बुनियादी ढांचे और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश के इच्छुक हैं। उन्होंने शीघ्र ही हिमाचल के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की इच्छा व्यक्त की। कुंडू ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में अधोसंरचना के विस्तार तथा बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, स्वास्थ्य देखभाल, शहरी विकास तथा आवास, आइटी, इलेक्ट्रॉनिक और फार्मास्यूटिकल आदि क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। प्रदेश सरकार कुवैत को इन क्षेत्रों में निवेश के लिए अग्रणी भागीदार के रूप में देख रही है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी