राठौर ने पहले दी श्रद्धांजलि, फिर मांगी माफी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जल्दबाजी में पूर्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:25 PM (IST)
राठौर ने पहले दी श्रद्धांजलि, फिर मांगी माफी
राठौर ने पहले दी श्रद्धांजलि, फिर मांगी माफी

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जल्दबाजी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दे दी। सोशल मीडिया में ट्रोल होने के बाद राठौर ने तुरंत अपने फेसबुक पेज से प्रणब मुखर्जी के निधन व श्रद्धांजलि वाली पोस्ट हटा दी।

वीरवार सुबह प्रणब मुखर्जी के निधन की झूठी खबर पर कुलदीप सिंह राठौर की पोस्ट के बाद कई लोगों ने भी श्रद्धांजलि दे दी। बाद में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने ट्वीट कर स्थिति को साफ किया। इसके बाद राठौर ने सोशल मीडिया से पोस्ट को हटाया और माफी भी मांगी। कुलदीप राठौर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन का ट्वीट वरिष्ठ पत्रकार ने किया था। इसे देखने के बाद पार्टी के लोगों ने भी पोस्ट डाली और उनके पेज पर भी पोस्ट की गई, लेकिन जैसे ही पता लगा तो उसी समय उसे हटा दिया।

प्रणब मुखर्जी का उपचार सेना अस्पताल दिल्ली में चल रहा है। ब्रेन की सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया है।

chat bot
आपका साथी