कोटला में रैली निकाल दिया बेटी बचाने का संदेश

संवाद सहयोगी रामपुर बुशहर 11 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ज्यूरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 04:13 PM (IST)
कोटला में रैली निकाल दिया बेटी बचाने का संदेश
कोटला में रैली निकाल दिया बेटी बचाने का संदेश

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : 11 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ज्यूरी पंचायत के कोटला में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका विषय मेरी आवाज हमारा एक समान अधिकार रहा। बाल विकास परियोजना कार्यालय रामपुर की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान अशोक नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए रैली निकाली गई।

बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय बदरेल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ज्यूरी पंचायत के कोटला में किया गया। इस दौरान महिलाओं व किशोरियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। इसके बाद योजनाओं की जानकारी देने के लिए रैली निकाली गई। वहीं पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर्यवेक्षक ज्वाला देवी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता और सहायिकाएं भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी