चार साल से सिचाई योजना बंद, बंजर होने लगी सैकड़ों बीघा भूमि

20 वर्ष पुरानी उठाऊ सिचाई योजना गानिया चार वर्ष से जीर्णशीर्ण अवस्था में है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:57 PM (IST)
चार साल से सिचाई योजना बंद, बंजर होने लगी सैकड़ों बीघा भूमि
चार साल से सिचाई योजना बंद, बंजर होने लगी सैकड़ों बीघा भूमि

जागरण संवाददाता, शिमला : 20 वर्ष पुरानी उठाऊ सिचाई योजना गानिया चार वर्ष से जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ी है। इस कारण नारिगा, गानिया, बाऊंटला में लोगों की सैकड़ों बीघा भूमि बंजर हो चुकी है। जल शक्ति विभाग द्वारा इस योजना के जीर्णोद्धार के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठा पाया है।

कृषि विकास संघ गानिया-नारिगा के प्रधान बाला राम वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत गिरी नदी से पानी को उठाया गया था, लेकिन चार वर्ष से यह योजना बंद पड़ी है। नारिगा पंपिग स्टेशन पर लगी मोटर व अन्य मशीनें खराब हो चुकी हैं। बाला राम वर्मा ने बताया कि कृषि विकास संघ की बैठक में चार वर्षो से प्रस्ताव पारित करके जल शक्ति विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजे जा रहे हैं, लेकिन लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। विभाग की उदासीनता के कारण तीन गांवों की सैकड़ों बीघा भूमि बंजर हो गई है। जल शक्ति विभाग शिमला के अधिशाषी अभियंता राकेश वैद्य ने बताया कि इस योजना की मरम्मत के लिए साढ़े पांच की लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई है और शीघ्र ही इस योजना को क्रियाशील बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी