यूवी व मन्नत नूर के तरानों से सर्द हवाओं में फैली गर्माहट

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की पहली सास्कृतिक संध्या में कलाकारों ने लोगों को खूब नचाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:54 PM (IST)
यूवी व मन्नत नूर के तरानों से सर्द हवाओं में फैली गर्माहट
यूवी व मन्नत नूर के तरानों से सर्द हवाओं में फैली गर्माहट

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की पहली सास्कृतिक संध्या में पंजाबी गायिका मन्नत नूर और पा‌र्श्व गायक युवी ने रामपुर में युवाओं खूब नचाया। पहली संध्या में नरेद्र बरागटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

पदम स्कूल मैदान में संध्या की शुरुआत स्कूली विद्यार्थियों के कार्यक्रम से हुई। इसके बाद प्रदेशभर से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। अंत में मन्नत नूर और युवी ने रामपुर के सर्द मौसम में अपने तरानों से गर्मी पैदा कर दी। सांई विद्या पब्लिक, सनशाइन पब्लिक स्कूल ब्रौ, लिटल फ्लावर पब्लिक स्कूल ब्रौ, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाचवा, कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल झाकड़ी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान नोगली सहित बिमला चौहान, सितेंद्र कुमार, महेद्र शर्मा, पवन कुमार, जतिन शर्मा, रीता ठाकुर, टीआर कश्यप, प्रकाश चंद, तरुण, हितेश, अरुण आदि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या में कोई हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों से पूरे पंडाल पर नजर रख रही है।

इस मौके पर आनी के विधायक किशोरी लाल सागर, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह ध्रैक, मंडलाध्यक्ष शशि भूषण, हिमफेड के निदेशक नरेश चौहान, केवल राम बुशहरी, सुषमा मुखैक, सुधाशु कपूर, मनोज अग्रवाल, विजय गुप्ता, एससी कश्यप, अनुपौंड आदि मौजूद रहीं।

--------

पहली संध्या में खाली रही कुर्सियां

अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की पहली संध्या में दर्शकों की भीड़ नहीं जुट पाई। इस कारण पदम स्कूल मैदान में लगी अधिकतर कुर्सियां खाली रही। हालांकि मेला कमेटी ने हजारों के हिसाब से पास भी तैयार करवा कर वितरित किए है। बावजूद इसके पंडाल खाली ही रहा।

chat bot
आपका साथी