गेयटी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल: दिखाई जाएंगी दुनियाभर की 60 फिल्में

शिमला के गेयटी थियेटर में बुधवार को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:36 AM (IST)
गेयटी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल: दिखाई जाएंगी दुनियाभर की 60 फिल्में
गेयटी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल: दिखाई जाएंगी दुनियाभर की 60 फिल्में

शिमला, जेएनएन। राजधानी के गेयटी थियेटर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ। फेस्टिवल के लिए दुनियाभर के 28 देशों के फिल्मकारों ने फिल्मों की प्रविष्टियां भेजी हैं। डाक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म,एनिमेशन और फीचर फिल्म वर्ग में ज्यूरी ने बेहतरीन 60 फिल्मों का चयन किया है, जिन्हें तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।

इन फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान इनके निर्देशक भी मौजूद रहेंगे और दर्शकों से संवाद करेंगे। अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, थाइलैंड, ईरान, पुर्तगाल, इजराइल, टर्की, सिंगापुर, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, रूस, यूक्रेन, फिनलैंड, नार्वे, यूनाइटेड किंगडम आदि देशों की फिल्में इस दौरान प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें अधिकतर फिल्में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं।

भारत के विभिन्न प्रांतों की सर्वश्रेष्ठ फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें भारत सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित रांची के निदेशक विजो टोपो और मेधनाथ भट्टाचार्य की डाक्यूमेंट्री नाची से वांची भी एक है। यह फिल्म झारखंड के आदिवासी समुदाय के शिक्षक पद्मश्री रामदयाल मुंडा के जीवन पर आधारित है। तेलंगाना के गौंड ट्राइब पर प्रसिद्ध फिल्मकार जेनिफर की फिल्म नगोबा जाथ्रा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। जेनिफर की फिल्मों को कान्स फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया जा चुका है। इसके अलावा पीएसबीटी की दो फिल्में दिखाई जाएंगी।

बुधवार को आयोजित समारोह में फिल्मोत्सव के निदेशक पुष्पराज ठाकुर ने कहा कि फिल्में समाज का आईना होती हैं और समाज में जो कुछ हो रहा है सिनेमा भी उससे प्रभावित रहता है ।

हिमाचल की पांच फिल्में दिखाई जाएंगी

हिमाचल प्रदेश की कुल पांच फिल्मों का प्रदर्शन फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। प्रदेश के फिल्मकार पवन शर्मा, डॉ. देव कन्या ठाकुर, मनुज वालिया, हैप्पी शर्मा, राजेंद्र राजन की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी, जबकि मलयालम फिल्मकार राजेश जेम्स इस दौरान स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मास्टर क्लास लेंगे।

समलैंगिक विषयों पर प्रदर्शित होंगी नौ फिल्में

फिल्म फेस्टिवल के दौरान समलैंगिक जैसे विषयों पर लगभग नौ फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म डिविजन ऑफ इंडिया और इंडियन डाक्यूमेंट्री एसोसिएशन के माध्यम से दर्शकों को इंडियन क्लासिक सिनेमा और बेहतरीन क्षेत्रिय फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। मराठी, तमिल, बांग्ला, राजस्थानी और कश्मीरी सिनेमा का एक साथ शिमला के दर्शक आनंद ले पाएंगे।

chat bot
आपका साथी