रिपन अस्पताल में टेस्ट करवाना हुआ महंगा

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (रिपन) में अब टेस्ट करवाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 09:35 PM (IST)
रिपन अस्पताल में टेस्ट करवाना हुआ महंगा
रिपन अस्पताल में टेस्ट करवाना हुआ महंगा

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (रिपन) में अब टेस्ट करवाना महंगा हो गया है। शनिवार को उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक में इस पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में वर्ष 2021-22 में रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों के उपचार के लिए एक करोड़ 97 लाख 80 हजार का प्रस्तावित बजट पारित किया गया।

दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में मौजूदा समय में बीपीएल, आइआरडीपी, कैंसर व टीबी रोगियों के मुफ्त इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। अस्पताल में शिमला के अन्य सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा सभी स्वास्थ्य परीक्षण की दर भी काफी कम थी। इसलिए समिति के सदस्यों के प्रस्ताव के अनुमोदन में भविष्य में इन दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके मुताबिक हर टेस्ट की दर नए सिरे से तय की गई है। मूल रूप से टेस्ट की फीस इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) के बराबर कर दी गई है। वहीं स्पेशल वार्ड की दर को 1000 से बढ़ाकर 1500 कर दिया है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेखा चोपड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश, जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना चौहान, सदस्य रोगी कल्याण समिति रति राम शांडिल, अध्यक्ष अराजप़त्रित कर्मचारी संघ सुभाष धांटा मौजूद रहे। मिल्कफेड का काउंटर शीघ्र खुलेगा

अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए मिल्कफेड काउंटर भी खोला जाएगा, ताकि उन्हें गुणात्मक दुग्ध उत्पाद प्राप्त हो सके। बैठक में अस्पताल में सरकार द्वारा स्वीकृत पदों को भरने की अनुमति भी प्रदान की गई। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद को अपग्रेड कर कंप्यूटर ऑपरेटर बनाया गया। रेडियोग्राफर के पद को भरने की भी अनुमति दी गई। अस्पताल में नए मशीनी उपकरणों के प्रस्ताव को भी पारित किया गया। भविष्य में आरकेएस की बैठक निर्धारित समयावधि में बुलाई जाएगी। 15 को सम्मानित होंगे डाक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सो, सफाई कर्मियों को कोरोना के दौरान ईमानदारी व निष्ठा से दी गई सेवाओं के लिए 15 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा। ये रहेगी टेस्ट की दर

टेस्ट,पुरानी दर,नई दर

एचबी,10,15

शुगर,15,25

ईसीजी,30,35

अल्ट्रासाउंड,100,130

कलर डोप्लर,200,350

एक्सरे,50,60

मेजर ऑपरेशन,200,550

माइनर,50,280

मेडिकल जांच,100,110

टीएफटी,300,330

लिपिड प्रोफाइल,120,170

एलडीएच,30,110

विडाल,30,70

chat bot
आपका साथी