आइजीएमसी अलमाइटी ब्लैसिग संस्था को जारी करेगा नोटिस

आइजीएमसी प्रशासन लंगर लगाने वाली संस्था अलमाइटी ब्लैसिग को नोटिस जार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:41 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 04:41 AM (IST)
आइजीएमसी अलमाइटी ब्लैसिग संस्था को जारी करेगा नोटिस
आइजीएमसी अलमाइटी ब्लैसिग संस्था को जारी करेगा नोटिस

जागरण संवाददाता, शिमला : आइजीएमसी प्रशासन लंगर लगाने वाली संस्था अलमाइटी ब्लैसिग को नोटिस जारी करेगा। इसमें संस्था के संचालक सर्वजीत सिंह बॉबी से जवाबतलब किया जाएगा कि किस आधार पर अस्पताल की जमीन पर वह अवैध निर्माण कर लंगर चला रहे हैं। इससे पहले भी आइजीएमसी प्रशासन ने उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा था लेकिन उन्होंने नहीं दिया। अब आइजीएमसी प्रशासन उनसे जवाबतलब करेगा।

शिमला में पत्रकारों से बातचीत में आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने कहा कि सर्वजीत सिंह बॉबी आइजीएमसी प्रशासन पर रैन बसेरे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि रैन बसेरे का इस्तेमाल लोगों के ठहरने के लिए ही किया जा रहा है। इसका स्तर थोड़ा बढ़ाया गया है। पहले मरीज जमीन पर लेटते थे और अब यहां पर बिस्तर लगाए गए हैं। आइजीएमसी प्रशासन ने ई टेंडर के माध्यम से रैन बसेरे का टेंडर किया था। उस समय सर्वजीत सिंह बॉबी ने टेंडर में भाग नहीं लिया। अब दूसरी संस्था आगे आई है तो वह आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वजीत ने आइजीएमसी में अवैध कब्जा कर लंगर सेवा शुरू की है। लंगर स्थल का कोई दस्तावेज उनके पास नहीं है। अगर घटना होती है तो कौन जिम्मेदार होगा। पहले भी कैंसर अस्पताल में लंगर स्थल में सिलेंडर से आग भड़क गई थी। आइजीएमसी के सुरक्षा कर्मी ने सिलेंडर को बाहर निकाला था। उस समय इन्हें वहां से हटा दिया गया लेकिन फिर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया, जो गलत है। आइजीएमसी प्रशासन इस पर कार्रवाई करेगा। डा. जनकराज ने कहा कि यह जगह 108 एंबुलेंस चालकों के लिए बनाई गई थी लेकिन संस्था ने इस पर जबरन कब्जा कर लंगर लगा दिया।

chat bot
आपका साथी