सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सुविधाओं से होगा लैस

शिमला के चमियाणा में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:30 PM (IST)
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सुविधाओं से होगा लैस
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सुविधाओं से होगा लैस

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला के चमियाणा में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आधुनिक तकनीक वाली मशीनें स्थापित की जाएंगी। इसमें सीटी स्कैन, एमआरआइ, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जरूरी मशीनों के आर्डर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व अन्य सभी प्रकार के टेस्ट के लिए भी मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं विभिन्न विभागों के तहत के जाने वाले इलाज से संबंधित उपकरण भी मंगवाए जा रहे हैं।

अस्पताल का काम पूरा होने के बाद मशीनों को इंस्टाल करने का काम शुरू किया जाएगा। विभाग ने नवंबर तक अस्पताल को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभाग तैयारियों में जुटा है। इस संदर्भ में चार दिन पहले उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में बैठक की। इसमें स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने अस्पताल के शेष निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

अस्पताल को नवंबर के अंतिम सप्ताह में लोगों को समर्पित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। मौजूदा समय में ब्लाक के भीतर गैस पाइप लाइन बिछ चुकी है वहीं कमरों में फिनिशिग का कार्य जारी है। ब्लाक में ओपीडी के अलावा मरीजों के लिए टेस्टिंग की सुविधा सहित वेटिग एरिया तैयार किया जा रहा है। ब्लाक खुलने के बाद मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

आइजीएमसी में जगह की कमी के कारण सुपर स्पेशल विभाग छोटे-छोटे कमरों में चलाए जा रहे थे। जगह न होने के कारण मशीनों को रखने का पर्याप्त स्थान नहीं था। इसी कारण आधुनिक इलाज के लिए मरीजों को पीजीआइ के चक्कर काटने पड़ते हैं। चमियाणा में बन रहे नए अस्पताल में पर्याप्त जगह होने के अब मरीजों को आधुनिक मशीनों की सहायता से बेहतर इलाज देने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा आइजीएमसी में रोजाना करीब 33 विभाग की ओपीडी चलती हैं। इसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच व इलाज किया जाता है। अस्पताल में जगह की कमी के कारण मरीजों को ओपीडी के बाहर बैठने की जगह नहीं मिल पाती। साथ ही अस्पताल में आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। प्रदेशभर से आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत

प्रदेशभर से लोग बेहतरीन इलाज की चाह में आइजीएमसी आते हैं। ऐसे में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। पर्ची काउंटर से लेकर, वार्डो, ओपीडी और कैश काउंटर के बाहर लोगों की कतारें लगी रहती हैं। इस स्थिति में मरीजों का मर्ज और बढ़ जाता है। चमियाणा में सुपर स्पेशल ब्लाक खुलने से आइजीएमसी में जगह खुलेगी, वहीं यहां लोग भीड़-भाड़ न होने के कारण आराम से जांच व इलाज करवा सकते हैं। ब्लाक में करीब 11 डिपार्टमेंट शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। 22 ओपीडी होंगी शिफ्ट

वहीं आइजीएमसी के नए ओपीडी ब्लाक को खोलने की तैयारी चल रही है। ओपीडी ब्लाक में बाकी बची 22 ओपीडी शिफ्ट होंगी। डीएमई व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रधानाचार्य डा. रजनीश पठानिया ने बताया कि ब्लाक में स्थापित होने वाली आधुनिक तकनीकों वाली मशीनें मंगवाना शुरू कर दिया गया है। यह डिपार्टमेंट होंगे शिफ्ट

चमियाणा में बन रहे इस ब्लाक में कार्डियोलाजी, सीटीवीएस, न्यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडिएट्रिक सर्जरी, यूरोलाजी, नेफ्रोलाजी, गेस्ट्रोएंटोलाजी, कार्डिएक एनेस्थीसिया और एंडोक्रिनोलाजी विभाग शिफ्ट होंगे। इन सभी विभाग में आधुनिक तकनीकों से लैस मशीनें स्थापित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी